सराज में बांटी जा रही हैं स्पोर्ट्स किट,थाली गिलास, ये है प्रदेश का असली विकास : जोगटा

0

हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी की धर्मपत्नी डॉक्टर साधना ठाकुर द्वारा जिस तरह से सिर्फ अपने विधानसभा क्षेत्र सराज में युवकों और दूसरे लोगों को थाली गिलास और बेरोजगारों को रोजगार नही स्पोर्ट्स किटे बांटी जा रही है,वो अपने आप में दर्शाता है कि मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश की बाकी विधान सभाओं को तो छोड़ो इसका मतलब अपनी विधान सभा में भी विकास की गाथा की गुत्थी नही सुलझाई । इसी के चलते मुख्यमंत्री महोदय आप पार्टी के डर से पेसोपेस के चलते कुछ इस तरह की बंट बंटाई करवाने का एक मात्र दिखावा कर रहे है। इसीलिए मुख्यमंत्री जी ने इस काम के लिए कार्यकर्ताओं को छोड़ कर अपनी ही धर्मपत्नी को शिरकत करने के लिए कहा है। क्योंकि मुख्यमंत्री जी को दूसरे कार्यकर्ताओं पर शायद भरोसा ही नही रह गया।
मुख्यमंत्री जी यदि आप ने प्रदेश भर में हर तरह के विकास करने की यदि कोई नई गाथा लिखी होती तो आज थाली गिलास और स्पोर्ट्स कीटों को बांटने की आवश्यकता न पड़ती।

प्रदेश की सरकार अब अपने पांचवे साल में प्रवेश कर चुकी है।

सता मे पांच साल समाप्त होने के चलते सराज के लोगों को थाली गिलास और स्पोर्ट्स किट का आवंटन जिस तरह से हो रहा है वह कहीं ना कहीं दर्शाता है कि मुख्यमंत्री जी ने अपने कार्यकाल में कोई खास विकास नहीं किया। अब बात सिर्फ आम आदमी और केजरीवाल के खोफ के चलते सराज में मजबूरी में इस तरह का ड्रामा रचा जा रहा है और लोगों की आंखों में धूल झोंकने का असफल प्रयास किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री जी यदि आप ने प्रदेश में विकास किए होते तो आप को इस तरह के लोली पॉप देने की लोगों को आवश्यकता न पड़ती।

हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी ने इस बाबत प्रदेश की सरकार पर तंज कसते हुए आरोप जड़ें और मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया है कि साहब आप सराज के ने होकर पूरे प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं बाकी प्रदेश की अन्य 67 विधानसभा क्षेत्रों में भी उक्त वस्तुओं के आवंटन किए जाने चाहिए थे?

आम आदमी पार्टी ने इसे एक दम जनता की आंखों में धूल झोंकने वाला कदम बताया। सरकार ने यदि प्रदेश में किसी भी प्रकार का विकास किया होता तो मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी को इस तरह के छोटे छोटे खेल न खेलने पड़ते। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री जी की धर्मपत्नी साधना ठाकुर जी थाली गिलास और स्पोर्ट्स कीटों के आवंटन में स्वयं ही अग्रणी भूमिका निभा रही है। इससे साफ झलक रहा है कि मुख्यमंत्री महोदय प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सक्रियता से घबरा गए हैं और उन्हें आनन-फानन में इस तरह के आवंटन करने में मजबूर होना पड़ रहा है।

होना तो ये चाहिए था कि जय राम सरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी की तरह विकास के काम काम करती और अब चुनावों के दौरान जनता से कहते कि भाइयों और बहनों यदि विकास हुआ है तो वोट देना नही किया तो मत देना।

लेकिन हिमाचल प्रदेश में दिल्ली के बिल्कुल उल्ट हो रहा है। जयराम जी को केजरीवाल के खोफ के चलते असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। अब करें तो क्या करें।

सता के आखिरी साल में तो अब आवंटन से ही गुजारा करना पड़ेगा।

शिमला से जारी एक प्रैस बयान में प्रदेश आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता एसएस जोगटा ने सरकार पर आगे आरोप लगाए हैं कि जिस तरह से प्रदेश सरकार पानी की समस्या को लेकर जनता त्राहि त्राहि कर रहहै। प्रदेश में बिजली पैदा होने के बावजूद भी प्रदेश की जनता को 6,-7 घंटों का कट लग रहा है,प्रदेश में बेरोजगारों की लंबी फोज नोकरियों की राह टोह रहीं है। प्रदेश में बनने वाला सीमेंट प्रदेश की जनता को 490 रुपए का एक बैग मिल रहा है और दूसरे प्रदेशों में इसे 350 के आसपास उपलब्ध करवाया जा रहा है। बसों के किराए बढ़ाने के लिए सरकार ने ट्रांसपोर्ट विभाग से प्रस्ताव मांगा है।जब की सरकार ने पहले ही करोना काल के चलते सीधा 25% किया बढ़ाया है। महंगाई के चलते हर एक खाद्यान्न वस्तुओं के दाम आसमान छूने लगे हैं और अभी पिछले ही कल खाने वाली ब्रेड में एकदम ही 5 रुपए बड़ा दिए हैं। किसानों और बागवानों को एमएसपी के इलावा उनकी नकदी फसलों को अभी हाल ही में प्राकृतिक आपदा के चलते भारी भरकम नुकसान उठाना पड़ा।जिन्हे आज तक मुआवजे के नाम पर एक कोड़ी भी नसीब नही हुई। शिमला में सड़कों की टारिंग होने के बाद थोड़ी सी बारिश हुई और टारिंग उखड़ गई है।भ्रष्टाचार की सीमा बड़ रही है। इत्यादि इत्यादि ।

लगता तो ये है कि ऐसी सरकार को जनता से क्या सरोकार रह गया है?

प्रदेश की जनता इन तमाम ज्वलंत समस्याओं के चलते झुजती आ रही है और सरकार ने अपने मंत्री और विधायकों की ऋण सीमा 50 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ कर ली है। वो भी 4% ब्याज पर।
इन तमाम बातों के चलते प्रदेश आम आदमी पार्टी सरकार से पुनः अनुरोध करती है कि इस तरह की तमाम ड्रामा बजिओं को छोड़ कर के अर्थताथ
सराज की जनता को इस कदर लुभाने से अब कोई फायदा नहीं है होगा।

मुख्यमंत्री को चाहिए कि वह प्रदेश के बारे में भी सोचते। जिसके चलते उन्हें लोगों ने वोट देकर सतासीन किया और बदले में सरकार ने जनता को झुनझुना थमाया। जनता में आक्रोश पनप रहा है।।

तभी तो आप पार्टी इस तरह के तमाम ज्वलंत मुद्दों को जनता के बीच में लेकर जा रही है । जिसका आम आदमी पार्टी को भरपूर सहयोग मिल रहा है।

(एसएस जोगटा),
प्रवक्ता आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश।

Leave A Reply

Your email address will not be published.