
शनि सेवा सदन
राहत कोष









पर्यटन नगरी मनाली में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ , आरोपी महिला पुलिस गिरफ्त में , दो युवतियों को किया रेस्क्यू
मुनीष कौंडल
पर्यटन नगरी मनाली में एक महिला इशरत प्रवीण पत्नी नोशाद एहमद निवासी कपूरथला पंजाब उम्र 40 बर्ष जो मनाली में वेश्यावृत्ति के कारोबार चला रही थी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि उक्त महिला को एफआईआर संख्या 179 / 23 , धारा 4 और 5 के तहत गिरफ्तार किया है । अनैतिक तस्करी ( रोकथाम ) अधिनियम एवं आईपीसी की 370 और देह व्यापार के इस धंधे में उतारी गई दो महिलाओं को मनाली पुलिस ने बचाया है और आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही जारी है ।।
