शीघ्र ही शहीद ए एस आई संजय कुमार की प्रतिमा को नगरी स्थित लाहला चौक पर लगाने के लिए मुख्यमंत्री ने दिए आदेश :
पूर्व विधायक प्रवीण शर्मा ने किया धन्यवाद
शीघ्र ही शहीद ए एस आई संजय कुमार की प्रतिमा को नगरी स्थित लाहला चौक पर लगाने के लिए मुख्यमंत्री ने दिए आदेश
प्रवीन कुमार पूर्व विधायक ने यह जानकारी देते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने बताया कि पालमपुर हल्के के अंतर्गत्त चचियां पंचायत से संबंध रखने वाले संजय कुमार जो भी 24 अप्रैल 2017 को छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक नक्सलवादी हमले में शहीद हो गये थे । यहाँ संजय कुमार के परिजनों एवं तमाम चचियां वासियों की तव से मांग चली आ रही थी कि शहीद की शहादत को हमेशा हमेशा के लिए जिंदा एवं याद रखने हेतु नगरी स्थित लाहला चौक पर शहीद संजय कुमार की प्रतिमा लगाई जाए । पूर्व विधायक ने बताया कि निवर्तमान एस डी एम श्री धर्मेश रमोत्रा जी के अथक प्रयासों से शहीद संजय कुमार की प्रतिमा बनकर मिनी सचिवालय पहुंच चुकी है । पूर्व विधायक ने बताया कि इसी के साथ पालमपुर के महान सपूत परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा के पूजनीय माता पिता ने भी पालमपुर में लगी अपने बेटे की प्रतिमा की दुर्दशा के बारे में पिछले दिनों भारी आक्रोश जताया था । इस तरह शहीद के माता पिता की भावनाओं का आदर करते हुए मुख्यमंत्री महोदय ने इस प्रतिमा को भी बदलने के आदेश दिए थे । इस तरह शहीदों की कुर्वानियों के प्रति मुख्यमंत्री का आभार एवं धन्यवाद प्रकट करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि अब लोक निर्माण विभाग इन प्रतिमाओं को स्थापित करेगा ।