गवालचक्का शमशानघाट को पंचवटी चिल्ड्रन पार्क व भगवान कृष्ण की मूर्ति ने लगाए चार चांद, प्रधान बलवन्त चौधरी की सराहना

पहले चमकाया था बनोटू शमशानघाट

1

ग्राम पंचायत बदेहड़ डा. पट्टी तहसील पालमपुर में उपरोक्त पंचायत के प्रधान कैप्टन बलबन्त सिंह चौधरी ने बनोटू शमशान घाट की तरह चमकाया एक और शमशानघाट जोकि इसी पंचायत में ग्वाल चक्का नाम से जाना जाता है।

यहाँ पर प्रधान ने एक पंचवटी चिल्ड्रन पार्क का निर्माण करवाया । इस पार्क में बच्चों के लिए झूले, स्लाईड का निर्माण करवाया और साथ में ही मुरली मनोहर भगवान कृष्ण जी की प्रतिमा गाय के साथ में बनवाई है।

यहाँ पर लगभग 15-20 लाईटें भी लगाई गई है जिससे रात को यह सारी जगह दूधिया रोशनी से जगमगा उठती है।

इसके साथ यहाँ पर एक प्राचीन बाबड़ी है उसका भी जीणोद्वार किया गया है। इस बाबड़ी के ऊपर एक पक्का मज़बूत टीन का शेड बनाया गया है यहाँ पर लोग मॉर्निंग वॉक व इवनिंग वॉक के लिए आ रहे है।

इस जगह से जगह को बढ़िया,  मनोरम व खूबसूरत बनाने के लिए लोग स्थानीय प्रधान कैप्टन बंलबत सिंह चौधरी की दिल की गहराईयों से प्रशंसा कर ‘है क्योंकि इस जगह में बनोटू शमशान घाट की तरह सुबह-शाम को लोग आने से डरते थे । यहाँ पर सभी आने- जाने वाले लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था भी की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.