शनि सेवा सदन पालमपुर कोविड महामारी में कर रहा बेहतरीन
सदन तन मन धन व समर्पण से कर रहा लोगों की सेवा। परविंद्र भाटिया ने दानी सज्जनों का किया धन्यवाद
#bksood
शनि सेवा सदन अपनी सामर्थ्य अनुसार इस विपदा की घड़ी में लोगों की हर संभव मदद करने की कोशिश कर रहा है।
शनि सेवा सदन के पास अपने नियमित सेवा कार्य हैं जो महीने के लगभग 30 दिन ही चलते रहते हैं। परंतु कोरोन काल की इस विपदा की घड़ी में जहां पर लोग मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं वहीं पर लोगों की मदद लेने की अपेक्षाएं भी बढ़ रही हैं। शव वाहन की सेवाओ की लोगों को जरूरत पड़ रही है। आज भी सदन के प्रमुख परविंद्र भाटिया जी को सुबह 6:00 बजे से ही शव वाहन की सेवा के लिए फोन आने शुरू हो गए ,क्योंकि आज चार दुखद मृत्यु हुई और कोरोना के कारण शनि सेवा सदन के शव वाहन की हर जगह आवश्यकता थी ।यदि सामान्य काल होता तो लोग मृत शरीर को अपने कंधों पर उठाकर ले जाते हैं परंतु संक्रमण के डर से और कोविड के sop के हिसाब से बहुत एहतियात बरतने की जरूरत है। इसलिए शनि सेवा सदन के शव वाहन की बहुत दुखद आवश्यकता रहती है। शनि सेवा सदन के प्रमुख परविंद्र भाटिया जी की कल Sdm Palampur महोदय से बात हुई और सदन ने अपनी मजबूरियों को बताया तथा उन्हें यह समस्या बताई कि शव वाहन में ना तो कोई ड्राइवर है और ना ही हमें हेल्पर मिलता है। भाटिया जी को स्वयं सारे कार्य करने पड़ते हैं जो एक आदमी के लिए संभव नहीं है । SDM धर्मेश रामोत्रा जी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए और सदन की मजबूरियों को समझते हुए यह आश्वासन दिया कि आप को ड्राइवर और हेल्पर मिल जाया करेंगे ।शनि सेवा सदन की यही प्रार्थना है कि हमें कभी ऐसी किसी भी सहायता की जरूरत ना पड़े परंतु अगर जरूरत पड़े तो प्रशासन ने भी पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है ।क्योंकि एक आदमी इतनी ज्यादा कार्य नहीं संभाल सकता, इसलिए प्रशासन के सहयोग की अपेक्षा थी जो पूरी हुई ।क्योंकि आजकल कोविड काल में शनि सेवा सदन के सेवक भी खुद को संक्रमण से बचाने हेतु सदन में कम ही आ रहे हैं इसलिए हमें सहायता की आवश्यकता थी ।अगर आज प्रशासन की सहायता ना मिलती तो शायद 4 शवदाह करना बहुत मुश्किल हो जाता ।सदन ने आज कोरोना के 4 दुखद अंतिम संस्कार करवाया तथा जिसको जरूरत थी उसकी आर्थिक मदद और पंडित इत्यादि का भी प्रबन्ध करवाया
जय शनि देव
margben 3e07c33b40 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=schirek.Osirix-User-Manual-Pdf-Free-41-FREE