चेयरमैन के.जी. बुटेल ने परविंदर भाटिया को बताया समाजसेवा का अप्रतिम युगपुरुष, बोले…ऐसा सच्चा समाज सेवक मैंने अपने जीवन में आज तक नहीं देखा
Dr Shiv Kumar, Father of Rotary Eye Hospiral, Internationally acclaimed Social Worker & Founder CHAIRMAN, Rotary Eye Foundation













चेयरमैन के.जी. बुटेल ने परविंदर भाटिया को बताया समाजसेवा का अप्रतिम युगपुरुष,
बोले…ऐसा सच्चा समाज सेवक मैंने अपने जीवन में आज तक नहीं देखा


दी पालमपुर रोटरी फाउंडेशन के चेयरमैन श्री के.जी. बुटेल ने अपने कार्यालय में शनि सेवा सदन प्रमुख श्री परविंदर भाटिया के साथ एक विशेष मुलाकात में उनके अतुलनीय समाजसेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने पूरे जीवन में परविंदर भाटिया जैसा ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ और निःस्वार्थ समाजसेवी नहीं देखा। उनकी सेवा भावना और समर्पण अतुलनीय हैं, और वे मानवता के सच्चे प्रहरी हैं। ![]()
आज श्री परविंदर भाटिया रोटरी आई हॉस्पिटल मारंडा, (पालमपुर) में भवारना के पास आरठ गांव की एक अति निर्धन मजबूर और असहाय बुजुर्ग महिला प्रकाशो देवी की आंखों की मोतियाबिंद सर्जरी करवाने के लिए आए हुए थे। इस महिला का अध्यक्ष श्री के जी बुटेल ने मुफ्त ऑपरेशन करवाया, उनका एक भी पैसा खर्च नहीं होने दिया। इस कार्य हेतु श्री भाटिया ने विशाल हृदय श्री बुटेल का कोटि-कोटि धन्यवाद किया तथा कहा कि वह अक्सर शनि सेवा सदन के द्वारा ले गए गरीब लोगों का मुफ्त में ऑपरेशन करवाते रहते हैं, उनके उपकार को कभी बुलाया नहीं जा सकता ।![]()
श्री भाटिया ने कहा कि आज मैं श्री कृष्ण गोपाल बुटेल जैसे सरल, सहज, हंसमुख और महान व्यक्ति से मिलकर धन्य धन्य हो गया। ईश्वर उन्हें बेहतर स्वास्थ्य दे तथा लंबी उम्र करें।
श्री बुटेल ने विशेष रूप से परविंदर भाटिया के पशु-प्रेम और बेसहारा जीवों के प्रति उनके अतुलनीय समर्पण को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि समाज में बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो अपने परिवार और अपने निजी जीवन और परिवार की खुशियों की कुर्बानी देकर निःस्वार्थ भाव से पशुओं और पीड़ितों की सेवा को अपना कर्तव्य मानते हैं। जिन असहाय और संकटग्रस्त प्राणियों की सेवा भाटिया जी करते हैं, वह कार्य करोड़ों में से कोई एक ही कर सकता है। जब कोई बेसहारा व्यक्ति या जानवर मुसीबत में होता है, तो सबसे पहले सहायता का हाथ बढ़ाने वाले परविंदर भाटिया ही होते हैं। उनका हृदय करुणा से परिपूर्ण है, और उनकी संवेदनशीलता व सेवा भाव समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
श्री बुटेल ने यह भी कहा कि वृद्धजनों और असहाय लोगों के लिए राजपुर टांडा में करोड़ों रुपए की लागत से निर्माणाधीन शनि सेवा आश्रम का निर्माण एक ऐतिहासिक पहल है। यह आश्रम उन लोगों के लिए वरदान सिद्ध होगा, जिनका इस संसार में कोई सहारा नहीं है। यहां उन्हें घर जैसी सुख-सुविधाएं, मुफ्त चिकित्सा, पॉकेट मनी, और हर आवश्यक सुविधा मिलेगी। यह सेवा और परोपकार का अनूठा उदाहरण बनने को आतुर है। इस कार्य हेतु जिंदाणी सजनो का सहयोग मिल रहा है उनकी श्री बुटेल ने भूरी भूरी प्रशंसा की तथा उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की।
इसके साथ ही श्री बुटेल ने आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में यह समस्या विकराल रूप लेती जा रही है। सड़कों पर बैठे सैकड़ों पशु न केवल अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं, बल्कि राहगीरों और वाहनों के लिए भी गंभीर खतरा बन रहे हैं। इनकी वजह से अनेक सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें कई लोगों की जान तक चली गई है। उन्होंने परविंदर भाटिया से इस विषय पर गहराई से विचार करने और एक प्रभावी योजना तैयार करने की अपील की। साथ ही, उन्होंने आग्रह किया कि जो लोग अपने टैग लगे हुए पालतू पशुओं को सड़कों पर छोड़ रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
श्री बुटेल ने कहा कि भगवान शनि देव ने परविंदर भाटिया को किसी विशेष उद्देश्य के लिए चुना है। उनकी निःस्वार्थ सेवा भावना, त्याग और कर्तव्यपरायणता अतुलनीय हैं। वे अपनी पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ पीड़ितों की सेवा में लगे रहते हैं और यह कार्य वे किसी भी स्वार्थ के बिना कर रहे हैं। उनका जीवन समाज के लिए एक आदर्श उदाहरण है कि किस प्रकार सेवा को अपना परम कर्तव्य माना जाए।
हम सभी समाज के सक्षम वर्ग से निवेदन करते हैं कि वे इस पवित्र सेवा कार्य में अपना योगदान दें और इसे और अधिक ऊँचाइयों तक पहुँचाएँ। श्री परविंदर भाटिया जैसे निःस्वार्थ समाजसेवकों को हमारा नमन!
Dr Shiv Kumar PENSION YOJNA




INFINITY



