साधुवाद, शनि सेवा सदन प्रमुख परविंदर भाटिया को! निष्काम सेवा की साक्षात मूर्ति, महान दानी सजनों के सहयोग से चल रहे करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट







डॉक्टर शिव कुमार पेंशन योजना


शनि सेवा सदन पालमपुर के अध्यक्ष परविंदर भाटिया का निस्वार्थ सेवा कार्य

पालमपुर के शनि सेवा सदन के संस्थापक अध्यक्ष श्री परविंदर भाटिया अपनी निस्वार्थ सेवा भावना के लिए पहचाने जाते हैं। हाल ही में, उन्होंने एक अद्भुत मानवीय उदाहरण प्रस्तुत किया, जब उन्हें देर रात एक फोन आया कि मारंडा में बिजली दफ्तर के पास एक भारी-भरकम कुत्ता बेहोश पड़ा हुआ है और पानी से भीगा हुआ है। सूचना मिलते ही भाटिया जी ने अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचकर कुत्ते को जीवनदान दिया।

उन्होंने तुरंत प्राथमिक उपचार किया, दवाइयां और इंजेक्शन लगाए और उसे गर्म कपड़ों में लपेटकर गर्म रखने का प्रयास किया। कुछ घंटों की देखभाल के बाद कुत्ता होश में आ गया और सुबह पूरी तरह स्वस्थ होकर चला गया। उनके इस अद्वितीय सेवा कार्य की लोगों ने खूब सराहना की और दिल से धन्यवाद दिया। इस दौरान उन्होंने भवारना से कुछ सहयोगियों को भी बुलाया ताकि और बेहतर तरीके से जानवर की देखभाल की जा सके।
20 वर्षों से समाज सेवा में समर्पित
परविंदर भाटिया पिछले 20 वर्षों से लगातार समाज और जरूरतमंदों की सेवा में जुटे हुए हैं। चाहे जानवरों को गहरी खाइयों से निकालकर उनका इलाज करना हो या अस्पतालों में जरूरतमंद मरीजों की सहायता करना हो, वह हमेशा सबसे आगे रहते हैं। सरकार से किसी प्रकार की आर्थिक सहायता न मिलने के बावजूद, वह दानदाताओं के सहयोग से अपने सेवा कार्यों को सफलतापूर्वक संचालित करते हैं।
रोगियों की भी करते हैं मदद
परविंदर भाटिया ने रोटरी आई हॉस्पिटल के जनरल मैनेजर राघव शर्मा की मदद से कई गरीब मरीजों के मुफ्त ऑपरेशन करवाए हैं। आंखों के ऑक्सीजन सिलेंडर भी जरूरतमंदों को उपलब्ध करवाते हैं। इसके अलावा, हर गुरुवार को 10 गरीब लड़कियों की शादी के लिए जरूरी सामान भी वितरित किया जाता है।
डॉ. शिव कुमार पेंशन योजना

भाटिया जी हर महीने 1 लाख रुपए से अधिक की राशि जरूरतमंदों की पेंशन पर खर्च करते हैं, जो डॉ. शिव कुमार पेंशन योजना के तहत वितरित की जाती है। इस योजना से कई बुजुर्ग और असहाय लोगों को सीधा लाभ मिलता है।
शनि स्वर्ग आश्रम का निर्माण
वर्तमान में परविंदर भाटिया करोड़ों रुपए की लागत से राजपूत टांडा में ‘शनि स्वर्ग आश्रम’ का निर्माण करवा रहे हैं। इस आश्रम में बुजुर्गों को घर से भी बेहतर वातावरण और सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। बुजुर्गों को पॉकेट खर्च, मनोरंजन, पुस्तकालय, कंप्यूटर सुविधाएं, खेलकूद और अन्य मनोरंजन के साधन उपलब्ध करवाए जाएंगे।
परविंदर भाटिया की यह सेवा भावना समाज के लिए प्रेरणास्रोत है और उनकी जितनी सराहना की जाए, वह कम है।






