जुनून की हद तक समाज सेवा करने की ललक है शनि सेवा सदन सुप्रीमो परविन्दर भाटिया में

Shani Seva Sadan's Pravinder Bhatia is another name of Social Service....

0

समाज सेवा का जुनून है शनि सेवा सदन पालमपुर प्रमुख परविंदर भाटिया मेंl
– खून जमा देने वाली सर्दी में भी भी 10 किलोमीटर दूर जाकर अकेले कर रहे घायल बैल की सेवा

* परविंदर भाटिया ने तोड़े जनसेवा के सभी रिकॉर्ड
* समाज सेवा का जुनून है शनि सेवा सदन पालमपुर प्रमुख परविंदर भाटिया में

* खून जमा देने वाली सर्दी में भी 10 किलोमीटर दूर जाकर अकेले कर रहे घायल बैल की सेवा

INDIA REPORTER TODAY.com
PALAMPUR : B.K. SOOD, EXECUTIVE EDITOR

शनि सेवा सदन के प्रमुख परमिंदर भाटिया जी गुगा सलोह मे पिछले 10-12 दिनों से एक बैल की सेवा में डटे हुए हैं !उस बैल की पांव में चोट लगी हुई थी और वह घायल अवस्था में काफी महीने तक रहा । वहां से किसी का फोन आया कि बैल की हालत बहुत नाजुक है उसके पैर मे कीड़े पड़ चुके हैं, तो भाटिया जी ने संज्ञान लेते हुए उस बैल की सेवा करने की ठान ली !

जब वहां पर जाकर देखा तो वह बैल काफी दूर जंगल में जा चुका था ,बड़ी मुश्किल से उसे काबू किया गया तथा उसे मरहम पट्टी की गई! उसके पैर में से हजारों कीड़े निकले तथा मांस के लोथड़े सड़ चुके थे ।अब हर रोज भाटिया जी स्कूटर पर जाकर उस बैठकर मरहमपट्टी कर रहे हैं। हर रोज इतनी ठंड में 10-12 किलोमीटर दूर स्कूटर पर जाकर किसी बेजुबान जानवर की मरहमपट्टी करनी है उसका इलाज करना उसे इंजेक्शन देना एक बहुत बड़ी सेवा है !

ठंड का मौसम है इसमें लोग इंसानों की सेवा करने से बच रहे हैं तो जानवरों को कौन पूछे परंतु परमेंद्र भाटिया जी की सेवा को नमन है। जब भी वह बैल की मरहम पट्टी करने जाते हैं तो उन्हें दो-तीन घंटे का समय लग जाता है क्योंकि वह अब थोड़ा ठीक हो चला है तो वह अपना पेट भरने के लिए इधर-उधर जंगलों में चला जाता है ,उसे ढूंढ कर उसी की मरहम पट्टी करना यह सचमुच एक बहुत बड़ा कार्य है। ठंड के मौसम में अपनी दुकान को छोड़कर सेवा करना सचमुच अद्भुत है। 

इसके अतिरिक्त कल एक 70 साल के बुजुर्ग का ऑपरेशन करवाया। तथा साथ ही एक चोटिल जिसकी पिछली दोनों टांगे फ्रैक्चर हो चुकी है बछड़े की सेवा भी शनि मंदिर के पास चल रही है। उसकी भी हर रोज मरहम पट्टी करना उसके खाने-पीने का इंतजाम करना तथा उसके मल मूत्र को साफ करना भी आजकल भाटिया जी के रुटीन में शामिल है
जय शनि देव

Leave A Reply

Your email address will not be published.