शनि सेवा सदन प्रमुख परविंदर भाटिया और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बदल दिया लाचार रामचंद और उसके परिवार का जीवन
आपका एक-एक रुपया भी रामचंद के जीवन में चमत्कार कर सकता है
जैसाकि सर्वविदित है कि रानीताल के पास भगवार गांव का रामचंद बहुत ही दरिद्र पूर्ण और लाचारी का जीवन जी रहा था।
उसके घर में खाने के लिए अन्न का एक दाना भी नहीं था। पिछले एक सप्ताह से वह और उसका परिवार पानी पी-पी कर पेट भर रहा था ।
उसकी एक टांग और एक बाजू कट चुकी है। अपने परिवार का पालन- पोषण करने में वह असमर्थ है ।
न कोई सहारा और न ही कोई काम धंधा कर पाने के काबिल है रामचंद।
किसी ने उसे राजेश सूर्यवंशी का पता बताया। फिर राजेश सूर्यवंशी ने अगली त्वरित कार्यवाही की और मुख्यमंत्री से सम्पर्क साध कर, रामचंद की बदतर हालत को देखते हुए, मात्र एक घंटे में मुख्यमंत्री से सहारा पेंशन लगवा कर रामचंद की फौरी सहायता की गई।
पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उसके बाद शनि सेवा सदन पालमलूर प्रमुख परविंदर भाटिया के संज्ञान में जब मामला आया तो उन्होंने रामचंद की तत्काल मदद करते हुए रामचंद के खाते में फौरन 3000 हज़ार रुपए डाल कर रामचंद को टांडा अस्पताल में ईलाज करवाने के काबिल बनाया।
मिशन अगेंस्ट करप्शन ने रामचंद के परिवार के लिए आवश्यक सामग्री और अनाज भरवा दिया। उसका फोन भी रिचार्ज करवाया ।
श्री मुख्तियार सिंह परमार मारंडा निवासी ने भी उसकी 1000 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता की ।
इस तरह से अभागा रामचंद जोकि पूरी तरह से थक हार चुका था और मृत्यु शैया पर पड़ा था उसमें आशा की एक नई किरण जाग उठी और अब वह नॉर्मल जीवन जीने के काबिल बनता जा रहा है।
इस बारे में हम सभी सेवा सदन की जितनी तारीफ करें , कम है। शनि सेवा सदन पालमपुर ने रामचंद के पूरे परिवार के खाने-पीने, कपड़े, जूते, बच्चों की पढ़ाई आदि हेतु हर प्रकार का खर्चा अपने सिर पर उठा लिया है।
जीवन भर उसे सब कुछ मिलता रहेगा। अध्यक्ष परविंदर भाटिया ने बताया कि उनके पास ऐसे बहुत से लाचार लोग संपर्क करते हैं और वह खुले दिल से उनकी मदद करते हैं।
इसके लिए भाटिया जी ने सभी दानी सज्जनों का दिल की गहराइयों से धन्यवाद भी किया।
उन्होंने कहा कि जब तक उनकी सांस में सांस है वह ‘नर सेवा-नारायण सेवा’ करते ही रहेंगे ।
श्री परविंदर भाटिया की कृपा से रामचंद जे जीवन में बहार आ गई है। उन्होंने शनि सेवा सदन और उनके अध्यक्ष परविंदर भाटिया और उनकी टीम का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया है और उनकी लंबी उम्र और बेहतर स्वास्थ्य की ईश्वर से कामना की है ताकि परविंदर भाटिया और भी अधिक शक्ति से दीन-दुखियों की सेवा करते रहे। उनका पेट भरते रहें।
रामचंद लंबे समय से बीमार है उसकी नकली टांग भी टूट गई है। बाजू भी ईलाज भी करवाना है जिसके लिए काफी धन की आवश्यकता होगी।
इसलिए हमारी दानी सज्जनों से करबद्ध अपील है कि यदि वे रामचंद और उसके परिवार की कोई आर्थिक सहायता करना चाहते हैं तो अपनी श्रद्धानुसार कृपया रामचंद के account में इस नंबर पर Google Pay कर दुःखी परिवार की सहायता कर सकते हैं।
Mob : 9805131258
आप दान की गई राशि का screen shot Mobile Number : 9418130904 पर शेयर कर सकते हैं ताकि अन्य महानुभावों को भी इस नेक कार्य के लिए प्रेरित किया जा सके।
नोट : आप अपना सहयोग मोबाइल नंबर 9418130904 (राजेश सूर्यवंशी) पर भी Google Pay से भेज सकते हैं। कृपया स्क्रीनशॉट भेज कर सूचित अवश्य करें ।