‘शनि स्वर्ग आश्रय’ का भूमि पूजन उपरान्त निर्माण कार्य शीघ्र होने जा रहा है आरंभ, अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी ने परविंदर भाटिया को बताया गरीबों का मसीहा











सभी आदरणीय दानी सजनों व सर्वसाधारण को यह जानकर अत्यंत खुशी होगी की पालमपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं शनि सेवा सदन के संस्थापक अध्यक्ष श्री परविंदर भाटिया का बहुप्रतीक्षित सपना अब साकार होने जा रहा है।
उनका उद्देश्य हमेशा से समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा करना रहा है, और इसी कड़ी में वह पालमपुर के समीप राजपुर टांडा में करोड़ों रुपए की लागत से एक भव्य वृद्ध आश्रम ‘शनि स्वर्ग आश्रम’ की आधारशिला रखने जा रहे हैं।
यह आश्रम बुजुर्गों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं होगा, जहां उन्हें वह सभी सुविधाएं मिलेंगी, जिनकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी।


श्री परविंदर भाटिया जी के अथक प्रयास और उदार हृदय तथा दानी सज्जनों के अतुलनीय सहयोग से यह परियोजना संभव हो रही है।
उनकी सेवा भावना और समाज के प्रति समर्पण सराहनीय है। उनका मानना है कि बुजुर्ग हमारी धरोहर हैं, और उनका सम्मान व देखभाल करना हमारा परम कर्तव्य है।
उल्लेखनीय है कि इस आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को हरसंभव सुख-सुविधा प्रदान की जाएगी। न केवल उन्हें अच्छा भोजन और आरामदायक आवास मिलेगा, बल्कि उन्हें पॉकेट मनी भी दी जाएगी ताकि वे आत्मनिर्भर महसूस करें। उनके मनोरंजन, स्वास्थ्य और देखभाल के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे, जिससे वे अपने जीवन के इस पड़ाव में भी खुशी और सम्मान के साथ रह सकें।
शनि सेवा सदन का यह प्रयास समाज के प्रति एक प्रेरणादायक पहल है। इस पुण्य कार्य में योगदान देने वाले सभी दानी सज्जनों की जितनी प्रशंसा की जाए, उतनी कम है। उनकी उदारता और सेवा भावना के कारण यह भव्य आश्रम जल्द ही अपनी पूर्णता की ओर अग्रसर होगा।
जिन्होंने इस महान कार्य में सहयोग दिया है, वे सच्चे अर्थों में मानवता के सेवक हैं। उनके द्वारा दिया गया दान न केवल एक निर्माण में योगदान देगा, बल्कि असंख्य बुजुर्गों के जीवन में एक नई रोशनी लेकर आएगा।
शनि सेवा सदन का यह आश्रम समाज से उपेक्षित, लाचार और बेसहारा बुजुर्गों को अपनाएगा, उनकी सेवा करेगा और बदले में केवल आशीर्वाद और दुआएं लेगा।
इस आश्रम में प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं, कोई फीस नहीं, केवल सेवा और स्नेह का आदान-प्रदान होगा। यह एक ऐसा प्रयास है जो न केवल समाज को एक नई दिशा देगा, बल्कि परोपकार की एक अनूठी मिसाल भी कायम करेगा।
श्री परविंदर भाटिया जी और उनके सहयोगियों का यह प्रयास मानवता की सच्ची सेवा का परिचायक है।
ऐसे पुण्य कार्यों में सभी को आगे आना चाहिए और तन, मन, धन से सहयोग करना चाहिए ताकि यह दिव्य सपना जल्द से जल्द साकार हो और हमारे बुजुर्गों को एक सम्मानजनक जीवन मिल सके।
राजेश सूर्यवंशी, संस्थापक अध्यक्ष मिशन अगेंस्ट करप्शन सोसाइटी हिमाचल प्रदेश, ने इस कार्य के लिए श्री परविंदर भाटिया जी की खूब प्रशंसा की है तथा धनी सज्जनों से प्रार्थना की है कि वे अधिक से अधिक सहयोग देकर इस कार्य को संपन्न करवा कर समाज में समाज सेवा की एक मिसाल कायम करें।

