*शांता कुमार ने किया पृथीपाल सिंह के उपन्यास का विमोचन

*शांता कुमार ने किया पृथीपाल सिंह के उपन्यास का विमोचन

0

*शांता कुमार ने किया पृथीपाल सिंह के उपन्यास का विमोचन*

पालमपुर


Dr. K.S. SHARMA

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व मूर्धन्य साहित्यकार श्री शांता कुमार ने आज यहां यामिनी परिसर में हिमाचल प्रशासनिक सेवा के अधिकारी व लेखक श्री पृथीपाल सिंह के पहले उपन्यास ” पतझड़ बीत गया”  का विमोचन किया। इस उपन्यास की भूमिका प्रदेश के जाने-माने कथाकार व उपन्यासकार डॉ सुशील कुमार फुल्ल ने लिखी है और इस उपन्यास में पहाड़ की पृष्ठभूमि और आंचलिकता की महक है। श्री पृथीपाल सिंह की यह दूसरी पुस्तक है । इससे पहले उनका कविता संग्रह-” तितली के पंखों से उड़कर” अमेजॉन पर प्रकाशित है और अब उन्होंने ग्रामीण पृष्ठभूमि पर यह उपन्यास लिखा है। ” मेरी शामें ” शीर्षक से लिखा गए उनका गीत यूट्यूब पर भी धूम मचा चुका है है जिनमें प्रेम की सघन अनुभूतियां भी हैं और पहाड़ का नैसर्गिक परिवेश भी है।

पूर्व मुख्यमंत्री श्री शांता कुमार ने साहित्य की हर विधा में लेखन करने के लिए श्री पृथीपाल सिंह को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि वह भविष्य में भी अपनी लेखनी से साहित्य जगत को समृद्ध करते रहेंगे। उन्होंने कहा साहित्य समाज का दर्पण होने के साथ-साथ समाज को संवेदनशील बनाता है। साहित्य अपने समय का प्रतिबिंब है जो हमारा मार्गदर्शन भी करता है। उन्होंने कहा उपन्यास लेखन एक कठिन विधा है और आजकल बहुत कम उपन्यास लिखे जा रहे हैं लेकिन यह हर्ष की बात है कि श्री पृथीपाल सिंह ने पहाड़ की ग्रामीण पृष्ठभूमि पर ये आंचलिक उपन्यास लिखा है जिसका निश्चित रूप से साहित्य जगत में स्वागत होगा।


इस अवसर पर डॉ सुशील कुमार फुल्ल, पूर्व एचएएस अधिकारी व जाने-माने साहित्यकार श्री राकेश कोरला, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री इंद्र उत्तम व श्रीमती रचना सिंह भी उपस्थित थे।

यह उपन्यास नई दिल्ली के जाने-माने प्रकाशक भावना प्रकाशन ने प्रकाशित किया है और अमेजॉन पर भी उपलब्ध है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.