शांता कुमार बोले, देश के सभी नेता पंजाब के मुख्यमंत्री की तरह भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने का साहस दिखायें

0

पूरे देश के नेता पंजाब के मुख्यमंत्री की तरह भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने का साहस दिखायें – शान्ता कुमार

SANSAR SHARMA

पालमपुर – हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शान्ता कुमार ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक अत्यन्त साहस भरा कदम उठा कर अपने ही स्वास्थ्य मंत्री को जेल भिजवाने के ऐतिहासिक काम के लिए बधाई दी है ।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार देश का सबसे बड़ा शत्रु है । सब कुछ होते हुए भी देश के करोड़ों लोग भुखमरी की हालत में और सुविधाओं से इसीलिए वंचित रहते है क्योंकि देश में भ्रष्टाचार है । यदि भारत में भ्रष्टाचार न होता तो भारत आज स्वर्ग की तरह होता ।

शान्ता कुमार ने कहा भ्रष्टाचार महापाप है और इसको मिटाने का काम बहुत बड़ी देशभक्ति और पुण्य का काम है । ऐसा अच्छा काम कोई भी करे उसकी प्रशंसा करने का साहस होना चाहिए और भ्रष्टाचार करने वाले अपनी ही पार्टी में हो तो उसका भी विरोध करने की हिम्मत होनी चाहिए ।

उन्होंने कहा कि पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री सिंघला करोड़पति है । 6 करोड़ से अधिक उनकी सम्पत्ति है परन्तु पैसों का पागलपन अब उन्हें जेल में ले गया । भ्रष्टाचार के प्रति रति भर भी सहन न करने की नीति होनी चाहिए ।

शान्ता कुमार ने कहा भारतीय जनता पार्टी के एक राष्ट्रीय अध्यक्ष लाखों रू ० रिश्वत लेते हुए कैमरे में पकड़े गये थे , उन्हें त्यागपत्र देना पड़ा था । उसके बाद राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में मैंने कहा था कि उस घटना से लाखों कार्यकर्ताओं के सिर शर्म से झुके है । उनका त्यागपत्र ही काफी नही उन्हें अतिशीघ्र पार्टी से निकाल देना चाहिए। श्री अडवानी जी मुझे नाराज हुए परन्तु श्री अटल जी ने हाथ के इशारे से यह कहने के लिए मुझे शाबाश थी । मुझे प्रसन्नता है कि मैंने जीवन भर कहीं पर भी भ्रष्टाचार से समझौता नहीं किया । भले ही उसके लिए मुझे बड़ा मूल्य भी चुकाना पड़ा ।

शान्ता कुमार ने पूरे देश के नेताओं से कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने जो शानदार साहस का काम किया है सब उसकी प्रशंसा ही न करे उसी की तरह भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने का साहस भी दिखाय

Leave A Reply

Your email address will not be published.