शांता कुमार जी, यह आप क्यों भूल गए? कृपया याद कीजिये….

0

NETAJI SUBHASH COLLEGE OF NURSING
ALPHA ACADEMY

Dr. Lekh Raj

विवेकानंद हॉस्पिटल शांता जी की इलाका वासियों को ही नहीं प्रदेश वासियों के लिए भी एक बहुत बड़ी देन है , धीरे धीरे विभागों का बढ़ाना भी सराहनीय है और सौरभ कालिया जी के नाम पर तो नर्सिंग कॉलेज खोलना उससे भी एक कदम और आगे है लेकिन यहां पर इलाज करवाना दो प्रकार के लोगों के बस का है या तो कार्ड धारक या बहुत पैसे बालों का, आम आदमी के बस का नहीं।

आम आदमी तो यहां पर इलाज करवा कर अपने आपको ठगा हुआ महसूस करता है , पंडित जी ! इस हॉस्पिटल की नींव और निर्माण के लिए आम आदमी का सहयोग आप क्यों भूल गए जिसमें मध्यम वर्ग ने अपनी औकात से भी ज्यादा बढ़-चढ़ कर सहयोग दिया है उनके लिए भी कुछ रियायत देने का प्रावधान जरूर करवाएं।

तब तो आपने यही कहा था कि मैं आपको एक बहुत अच्छा हस्पताल बनवा कर दूंगा, यह बात नहीं हुई थी कि यहां इलाज करवाना आम आदमी के बस का नहीं होगा , आपसे प्रार्थना रहेगी कि इस पर जरूर ध्यान देकर कुछ हल निकालें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.