जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश विकास की ओर अग्रसर:, शांता कुमार बोले मतदाता ही नहीं मत निर्माता होते हैं कर्मचारी, सुलह(भवारना) मे हुआ कर्मचारी महासम्मेलन

0

जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश विकास की ओर अग्रसर: शांता कुमार बोले मतदाता ही नहीं मत निर्माता होते हैं कर्मचारी सुलह(भवारना) मे हुआ कर्मचारी महासम्मेलन

SANSAR SHARMA
की रिपोर्ट

सुलह मे रविवार को कर्मचारी महासंघ सम्मेलन काआयोजन किया गया ।

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री श्री शांता कुमार ने कहा कि सुलह मे विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं । इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने अपना पूरा योगदान दिया है।

उन्होंने कहा कि मैं अब धीरे-धीरे राजनीति भूल रहा हूं । मैं जीवन के अंतिम पड़ाव पर हूं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसा समय बार-बार नहीं आता है जब प्रदेश में भाजपा सरकार हो और केंद्र में भी।


उन्होंने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में आज देश दिन प्रतिदिन प्रगति की ओर अग्रसर है : उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि 190 देशों के प्रधानमंत्रियों में मोदी का नाम अधिक लोकप्रिय है मोदी हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते हैं उन्होंने हिमाचल के विकास के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी है कहा कि यह हिमाचल के लिए गर्व की बात है जगत प्रकाश नड्डा देश की सबसे बड़ी पार्टी के नेतृत्व कर रहे हैं :वही प्रदेश का नेतृत्व युवा नेता जयराम ठाकुर कर रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर ने प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किए उन्होंने कर्मचारियों से अपील की है कि हिमाचल को आगे बढ़ाने के लिए बीजेपी का साथ दें।

 बिपिन परमार ने कहा कि कर्मचारी महासमेलन को देखकर लग रहा है कि कर्मचारियों अधिकारियों के काफी सारे काम हुए हैं कुछ बचे है बह आगे हो जाएंगे थोड़ा धैर्य रखें और सहयोग करें।

कर्मचारियों अधिकारियों का पधारने पर बहुत बहुत धन्यवाद
आप सभी बोट निर्माता हैं फैसला आपको करना है।


कर्मचारी महासंघ के वरिष्ठ नेता श्री घनश्याम जी ने अपने विचार रखे।
GSSS भवरना के प्रिंसिपल जी ने अपने स्कूल में हुए कार्यों के बारे बताते हुए कहा कि फ्लाइ ओवर बच्चों के लिए ,प्ले ग्राउंड में लाइटें बाउंड्री बाल यह सब सरकार की देन है। यहां सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे

 

***You may read this too

*🇮🇳डॉ. संजय कुमार – डायरेक्टर के गतिशील व कुशल नेतृत्व मेंउन्नति की बुलंदियों को छू रहा है सीएसआईआर-हिमालयी जैवसंसाधन प्रौद्योगिकी संस्थान #CSIR-IHBT (सीएसआईआर-आईएचबीटी) पालमपुर*

*💥India Reporter Today App download कीजिए Google play store से* https://www.indiareportertoday.com/csir-ihbt-palampur-5/
*तेज़ी से एक करोड़ पाठकों के लक्ष्य की ओर*

Leave A Reply

Your email address will not be published.