पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार द्वारा हिमाचली लोकगायक जोगिंद्र राणा द्वारा लिखित धार्मिक पुस्तक “नाग लोक की रहस्यमयी” यात्रा का विमोचन किया गया



हिमाचल दिवस के उपलक्ष पर मंगलबार को हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री , पूर्व केंद्रीय मंत्री ब भाजपा के दिग्गज नेता शांता कुमार ने हिमाचल के जाने-माने लेखक, कवि, साहित्यकार, गीतकार, पत्रकार व प्रसिद्ध हिमाचली लोकगायक जोगिंद्र राणा द्वारा लिखित धार्मिक पुस्तक “नाग लोक की रहस्यमयी” यात्रा का अपने कर कमलों द्वारा विमोचन किया गया।
लेखक द्वारा लिखित इस धार्मिक पुस्तक में मानव जीवन का नाग सर्प देवों से सम्बन्ध, उनके प्रति आस्था एवं विश्वास की घटनाओं का संकलन, नागलोक की विस्तारपूर्वक धार्मिक यात्रा जिस में हमारे पूज्य नाग सर्प देव पहाड़ी संस्कृति का अटूट हिस्सा , श्रीमदभगवद्गीता से शुरू करके नाग ,सर्प,जहर हिमाचल प्रदेश के अलग अलग प्रचलित नागदेव के
धार्मिक स्थान , कुमाऊं गढ़बल के धार्मिक स्थल, गुगा नवमी, नागपंचमी ,कांगड़ा जिला के जयसिंहपुर के अंतर्गत ऐतिहासिक धार्मिक एवं शक्तिपीठ स्थल( नाग नगुली) नाग मंदिर की भौगोलिक स्थिति के साथ-साथ उक्त स्थान की पूरी यात्रा का वर्णन , नागपूजा ओर विष, कुछ धार्मिक भजन के अतिरिक्त अंत में नाग देव की आरती का भी लेखन, लेखक द्वारा किया गया है।
इस अवसर पर उनके यामिनी स्थित निवास स्थान पर पंचायत समिति पंचरूखी के पूर्व चेयरमैन रमेश भाऊ, सेवानिवृत्त रीजनल मैनेजर न्यू इंडिया एश्योरेंस के डाक्टर हरजीत सिंह, सेवानिवृत्त सहायक अभियंता संजय मेहरा, सेवानिवृत्त शास्त्री रणजीत शास्त्री, जिला लंबरदार संघ, कांगड़ा के प्रधान रघुवीर राणा उपस्थित रहे।





Comments are closed.