शांता कुमार जी के मन को आहत कर गई मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की यह बात, बोले प्रवीण कुमार, पूर्व विधायक
आज धर्मशाला स्थित जदरांगल में प्रस्तावित केन्द्रीय विश्वविद्यालय के मुख्यालय को लेकर प्रबुद्ध लोगों का शिष्ट मण्डल पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार के साथ दिग्गज भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमन्त्री श्री शान्ता कुमार जी से उनके आवास पर मिला ।
शिष्ट मण्डल ने पूर्व मुख्यमन्त्री को तथ्यों से अवगत करवाते हुए कहा कि मुख्यमन्त्री श्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू जी केन्द्रीय विश्वविद्यालय को लेकर चंबा- संसदीय क्षेत्र की जनता को भ्रमित कर रहे हैं। जबकि भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण सहित तमाम रिपोर्टें जदरांगल में प्रस्तावित केन्द्रीय विश्वविद्यालय के मुख्यालय के लिए उचित ठहराई गई है। इस एवज में अर्थात वर्णित तथ्यों के आधार पर प्रदेश सरकार ने सिर्फ 30 करोड़ रुपये जमा करवाने है। जैसे ही यह राशि जमा हो जाती तो यहाँ सी यू का काम शुरू हो जाएगा।
श्री शान्ता कुमार जी ने शिष्ट मण्डल की तमाम जिरहें व दलीलें सुनने के उपरांत बडे आहत मन से कहा जव भारत सरकार का सैद्धान्तिक फैसला है कि केन्द्रीय विश्वविद्यालय का मुख्यालय धर्मशाला में ही बनना है और तमाम रिपोर्टें जदरांगल के लिए उचित ठहराई गई हैं तो फिर प्रदेश सरकार को बिना लाग लपेट के यह राशि अविलम्ब जमा करवा देनी चाहिए। श्री शान्ता कुमार जी ने कहा इस सन्दर्भ में उन्होंने मुख्यमन्त्री से बात भी की है , पत्र भी लिखा है ओर वह फिर बात करेंगे ।
शिष्ट मण्डल में सर्वश्री एडवोकेट अतुल भारद्वाज , संसार मित्र, सीबी सिंह पठानिया , सुरेंद्र भट्ट , दीपक शर्मा , सतपाल , सुरेश भट्ट हिमांशु अवस्थी , क्लास बलिया , सुनील दत्त , उपप्रधान बॉबी गोस्वामी , उप प्रधान, रमेश भट्ट , सुभाष भट्ट किशोर चंद इत्यादि समाज सेवियों ने भाग लिया।