शशि थरूर ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के विशेषाधिकार प्रस्ताव को क्यों कहा अवैध

0

नई दिल्ली:  निशिकांत दुबे की ओर से शशि थरूर के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव पेश करने के एक दिन बाद IT पर संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष शशि थरूर ने कहा कि विशेषाधिकार प्रस्ताव को पेश करने में किसी गठित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया था, इसलिए यह वैध नहीं है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार शशि थरूर ने कहा कि विशेषाधिकार प्रस्ताव को पेश करने में किसी गठित प्रक्रिया का पान नहीं किया गया। इसके लिए अध्यक्ष को सदन की सहमति और 25 सदस्यों के खड़े होने और समर्थन करने की आवश्यकता होती है। लेकिन, प्रस्ताव पेश किए जाने के दौरान ऐसा नहीं हुआ था। इसलिए इस विशेषाधिकार का कोई वैधता नहीं है।

इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा पर दुबे के आरोपों को लेकर थरूर ने भाजपा सांसद के दावों पर सवाल उठाया और कहा कि वह उस बैठक में की गई किसी की टिप्पणी के बारे में कैसे जान सकते हैं जो बैठक हुई ही नहीं। दुबे ने बुधवार को दावा किया था कि आईटी समिति की बैठक के दौरान मोइत्रा ने मुझे ‘बिहारी गुंडा’ कह कर संबोधित किया।

थरूर ने कहा, ‘मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है। अगर कोई कथित तौर पर ऐसी बैठक में कुछ कहता है जो कभी हुई ही नहीं और ऐसे व्यक्ति से कहता है जो वहां था नही नहीं, मैं इसके बारे में किस तरह की चिंता होनी चाहिए?’ थरूर ने दुबे पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने रजिस्टर में दस्तखत तक नहीं किए थे, हमें कैसे पता होगा कि वह वहां पर थे भी या नहीं।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.