कर्फ्यू के दौरान लोगों से सही ताल मेल बिठा सुबाथू चौकी के रहे तेज़ तरार ए एस. आई जवाहर सिंह

कर्फ्यू के दौरान लोगों से सही ताल मेल बिठा सुबाथू चौकी के रहे तेज़ तरार ए एस. आई जवाहर सिंह

0

INDIA REPORTER TODAY

SOLAN, SUBATHU : VISHAL SINGH VERMA

कोरोना काल में बढ़ी सुबाथू चौकी की ज़िम्मेवारी

चौकी के पास नहीं है कोई स्थाई सरकारी वाहन

कर्फ्यू के दौरान लोगों से सही ताल मेल बिठा रहे तेज़ तरार ए एस. आई जवाहर सिंह

सुबाथू चौकी प्रभारी जवाहर सिंह अपने पुलिस बल के साथ सुबाथू और आस-पास के इलाकों में गश्त के दौरान

पिछले दिनों जाडला पंचायत के आरला गांव के लगभग सभी परिवारों में कोरोना संक्रमित सदस्य की पहचान के बाद इसे कंटेनमेंट बना दिया था| ऐसे में ज़िम्मेवारी और बढ़ गई थी| मगर सुबाथू चौकी जोकि सबके पुरानी चौकीयों में शुमार है मगर सुविधाओं के मामले में यहाँ कुछ भी नहीं| गश्त के दौरान कोई स्थाई सरकारी वाहन तक उपलब्ध नहीं |ऐसे में भौगोलिक दृष्टि से पहाड़ी इलाका होने के कारण दूर भी जाना पड़ जाता है|लेकिन इस विषय में स्थानीय पुलिस ने अपनी ना तो कभी बेवसी दिखाई और ना ही ज़िम्मेवारी से मुँह मोड़ा | कोरोना काल में तो स्थानीय पुलिस की ज़िम्मेवारी और अधिक बढ़ गई है| चौकी प्रभारी जवाहर सिंह तेज़ तरार माने जाते हैँ|फिर भी लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी कोरोना कर्फ्यू के दौरान ना हो लोगों की कई गलतियों को नज़रअंदाज़ कर उन्हें सहयोग के लिए निवेदन भी कर रहे हैँ|लिहाज़ा हम सब की भी ज़िम्मेदारी बन जाती है की अनावश्यक घरों से बाहर न निकल कर पुलिस कार्य आसान बनाएं|
स्थानीय महिलाये ख़ुद को सुरक्षित समझें पुलिस बल में महिला पुलिस भी शामिल है| इससे पहले सुबाथू पुलिस चौकी में महिला बल कम ही देखने को मिलता था|

Leave A Reply

Your email address will not be published.