पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह ने अपने चुनाव क्षेत्र में भेजी राहत सामग्री

राजा साहब की अपनी तबीयत ठीक न होने के बावजूद भी सेवाभाव का जज्बा अपने चरम पर है

0

 

BK Sood:-senior executive editor
कोरोना से बचाव के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अर्की विधानसभा को भेजी राहत सामग्री,  पंचायतों को किया गया सेनेटाइज

Bksood: Senior Executive Editor

कोरोना संक्रमण के संकट से सरकार व स्वास्थ्य विभाग को हर रोज चुनौती का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं इस संकट ने समाज के हर वर्ग की मानवता को भी जगाया है। प्रदेश में प्रतिदिन कोरोना से हालात नाजुक होते जा रहे हैं। सरकार को लोगों का सहयोग भी वांछित है ऐसे में लोग अपना सहयोग सरकार को दे रहे हैं चाहे वह सीएम केयर फंड हो या अन्य समाज सेवी संस्थाएं सभी जगह प्रदेश के लोग और प्रदेश के नेता लोग अपना अपना योगदान डाल रहे हैं ऐसे हालात से निपटने के लिए सरकार की मशीनरी भी कम दिखने लगी है, लेकिन इस नाजुक मोड़ पर समाज के बीच से ही ऐसे भी जननायक भी उभरकर आ रहे हैं, जो खुद भी कोरोना से जंग लड़ रहे है तो औरों को भी दिलासा के साथ राहत सामग्री दे कर इस महामारी से जंग जितने का हौसला दे रहे हैं। ऐसे जननायकों की हिम्मत के कारण समाज के दूसरे लोग भी इस संक्रमण से जंग लड़ने की शक्ति हासिल कर रहे हैं। Corona के विरुद्ध जंग में हिमाचल प्रदेश के सभी वर्तमान वा निवर्तमान विधायक मंत्री मुख्यमंत्री अपना अपना योगदान दे रहे हैं
अर्की विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक व प्रदेश के छः बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र अर्की के लिए इस महामारी से बचाव के लिए राहत सामग्री भेजी है। इस राहत सामग्री को प्रदेश सचिव राजेन्द्र ठाकुर हर पंचायत तक पहुंचा रहे है।

राजेश सूर्यवंशी एडिटर इन चीफ

Leave A Reply

Your email address will not be published.