1 जून से प्रदेश में योजनाबद्ध तरीके से दुकानों को खोलने का आश्वासन दिया है प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने!.. सोमेश शर्मा अध्यक्ष व्यापार मंडल हिमाचल प्रदेश
दुकानें खुलने से जहां दुकानदारों को मिलेगी राहत वही ग्राहक की परेशानियां भी कम होंगी
बीके सूद senior executive editor
कर्फ्यू के चलते प्रदेश में बंद पड़ी सभी दुकानें 1 जून से योजनाबद्ध तरीके से खुल सकती हैं। प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल को चरणबद्ध तरीके से व्यापार को खोलने का आश्वासन दिया है। बुधवार को प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष सोमेश शर्मा की अगुवाई में 10 जिलों के व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से ओकओवर में मिला और उन्हें मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर प्रदेश व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री के समक्ष दुकानें बंद होने के कारण कारोबारियों व छोटे व्यापारियों को पेश आ रही समस्याओं को रखा।
व्यापार मंडल ने प्रदेशभर के व्यापारियों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाने की मांग की है। कोरोना के कारण कई कारोबारियों की जान जा चुकी है। ऐसे में प्रदेश व्यापार मंडल ने सरकार से अलग से व्यापारियों को वैक्सीन लगाने की मांग की है, ताकि संक्रमण को बढऩे से रोका जा सके। अध्यक्ष सोमेश शर्मा ने कहा कि सीएम ने गंभीरता से कारोबारियों की मांगों को सुना और 1 जून से प्रदेश में योजनाबद्ध तरीके से दुकानों को खोलने का आश्वासन दिया है। इसके लिए जल्द ही सरकार बाजारों को खोलने को लेकर अपनी रणनीति तैयार करेगी, इसके बाद ही व्यापारी दुकानें खोल सकेंगे।