Bksood senior executive editor& Rajesh Suryavanshi editor-in-chief
करोना के बढ़ते हुए केसों को देखकर सरकार हुई सक्रिय सरकार हर फ्रंट पर कर रहे कोशिश इसी कड़ी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को पीटरहॉफ में कोविड संकट पर सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने बढ़ते कोरोना के मामलों, मौतों और टेस्ट रिपोर्ट देरी से मिलने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने सरकार को आश्वासन दिया कि इस कठिन समय में विपक्ष सरकार के साथ है और जनता के हित में सरकार के फैसलों का समर्थन करेगा। बैठक में सभी विधायकों का एक माह का वेतन मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में देने का निर्णय लिया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में राज्य में ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता 53 मीट्रिक टन है, जिसमें आईएनओएक्स, सोलन से राज्य का 15 मीट्रिक टन कोटा भी शामिल है। सरकार ने केंद्र से राज्य कोटा 30 मीट्रिक टन तक बढ़ाने का आग्रह किया है। राज्य में नौ स्थानों पर ऑक्सीजन सिलिंडर भरने की क्षमता है। केंद्र ने राज्य के लिए छह नए ऑक्सीजन प्लांट मंजूर किए हैं और सात पहले से स्वीकृत हैं, जिनके कार्यशील होने से न पूरे प्रदेश के लिए निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति होगी।
उम्मीद की जानी चाहिए कि सरकार के एक्टिव मोड में आने से कोरोना के बढ़ते केसज में अवश्य लगाम लगेगी।