हिमाचल प्रदेश में 20 से 40% तक कोविड के बेड होने लगे खाली

कोरोना के कम होते केसेज़ से अस्पतालों पर प्रेशर हुआ कम

0

BK senior executive editor

हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान आईजीएमसी और समर्पित कोविड केयर सेंटर डीडीयू में दाखिल कोरोना मरीजों का आंकड़ा घटने लगा है। इन दोनों अस्पतालों में इन दिनों 50 से लेकर 80 बिस्तर खाली पड

हिमाचल में कोरोना मामलों की रफ्तार कम होने के साथ ही कोविड अस्पतालों से राहत भरी खबर है। मेडिकल कॉलेजों और बड़े अस्पतालों में में एक से दो सप्ताह पूर्व पैक रहने वाले रहने वाले बेड अब 20 से 40 फीसदी तक खाली हो गए हैं। कांगड़ा, शिमला, मंडी के मेडिकल कॉलेज हमेशा पैक रहते थे। प्रदेश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान आईजीएमसी और समर्पित कोविड केयर सेंटर डीडीयू में दाखिल कोरोना मरीजों का आंकड़ा घटने लगा है। इन दोनों अस्पतालों में इन दिनों 50 से लेकर 80 बिस्तर खाली पड़े हैं। डीडीयू में 135 में से 60 बिस्तर और आईजीएमसी में 300 में से 70 बिस्तर खाली

आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में मरीजों की संख्या में कमी आई है। अधिकांश मरीज बीमारी से ठीक होकर घर लौट रहे हैं। बताया कि कोरोना कर्फ्यू का असर अब देखने को मिल रहा है। कांगड़ा जिला में केवल 419 मरीजों का ही कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में उपचार चल रहा है। एक हफ्ता पहले इनकी संख्या करीब 650 थी।*साभार अमर उजाला

प्रदेश में घट रहे कोरोना केस से प्रदेश को प्रगति की राह पर चलने का एक मौका मिलेगा लेकिन लोगों से यह उम्मीद की जाती है कि वह कोविड नियमों का पालन करेंगे मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग हैंड हहाईजीन पूरा ख्याल रखेंगे ताकि फिर से लॉक डाउन की प्रक्रिया में ना गुजरना  पड़े अब बाहर से टूरिस्ट भी आना शुरू हो जाएंगे वैसे भी प्रदेश में टूरिस्ट सीजन चल रहा है तो लोगों को संयम से काम लेना होगा ताकि तुम्हारा से हमें परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.