हिमाचल प्रदेश में सहायक अभियंता के निकली 6 रिक्तियां
हिमाचल चयन बोर्ड करेगा परीक्षा अंतिम तिथि 25 जून 2021
बीके सूद चीफ एडिटर
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियंता (AE) के 6 पदों के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस संबंध में एचपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेस पर होगी जिसके लिए 31150 रुपए प्रतिमाह का मानदेय दिया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति हिमाचल प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में दी जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 29-05-2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 25-06-2021
मानदेय – 31150 रुपए प्रतिमाह।
रिक्तियों की संख्या – 6
शैक्षिक योग्यता – मैकेनिकल इंजीनियरिंग में फुल टाइम डिग्री/एमटेक/इंजीनियरिंग में पीजी डिप्लोमा आदि। किसी संस्थान में यदि अभ्यर्थी पहले से काम कर रहा है तो संस्थान की एनओसी भी देनी होगी। अभ्यर्थियों को सला है कि अधिक जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देखें।
चयन प्रक्रिया – आवेदन से शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से भी गुजरना पड़ सकता है। (लिखित परीक्षा की फीस किसी भी हाल में रिफंड नहीं होगी।)
HPPSC Recruitment 2021 Notification
वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in