21 जून से बिना स्लॉट बुकिंग के सभी को लगेगा इंजेक्शन

21 जून के बाद अब सभी एक ही श्रेणी में आ जाएंगे और यह 7 लाख डोज सभी आयु वर्ग को लगना शुरू हो जाएगी। 

0

शिमला :बीके सूद मुख्य सम्पादक एवं राजेश सूर्यवंशी एडिटर इन चीफ

Bksood: Chief Editor

हिमाचल प्रदेश के लोग ऑनलाइन स्लॉट ना मिलने के कारण हो रहे थे परेशान विशेष रुप से वर्क फ्रॉम होम करने वाले बच्चों को बहुत परेशानी हो रही थी

हिमाचल प्रदेश के पास अभी भी 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए 7 लाख से ज्यादा डोज उपलब्ध हैं। परंतु 18 से 44 साल के लोगों को स्लॉट नही मिल रही थे। ऐसे में 21 जून के बाद अब सभी एक ही श्रेणी में आ जाएंगे और यह 7 लाख डोज सभी आयु वर्ग को लगना शुरू हो जाएगी। 

हिमाचल प्रदेश में 21 जून से हर आयु वर्ग के लोगों को अब बिना स्लॉट बुक करवाए कोरोना वैक्सीन लगेगी। अभी  तक युवाओं यानी 18 से 44 आयु वालों को वैक्सीन लगाने के लिए स्लॉट बुकिंग करवानी पड़ रही है। 21 जून से युवाओं के लिए भी स्लॉट बुकिंग करवाने का झंझट खत्म हो जाएगा। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इससे वैक्सीनेशन को बढ़ावा मिलेगा। राज्य के पास अभी भी 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए 7 लाख से ज्यादा डोज उपलब्ध हैं।

ऐसे में 21 जून के बाद अब सभी एक ही श्रेणी में आ जाएंगे और यह 7 लाख डोज सभी आयु वर्ग को लगना शुरू हो जाएगी। युवाओं को स्लॉट बुक करवाने के लिए परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। कई लोगों की शिकायत है कि स्लॉट बुक नहीं हो रहे हैं और उनका वैक्सीन लगाने में नंबर आएगा या नहीं, ये सबसे बड़ी दुविधा है। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा कि 21 जून के बाद सभी कैटागरी एक हो जाएगी और एक ही वैक्सीन की खेप 21 जून के बाद बिना स्लॉट बुकिंग के 18 से 44 साल के लोगों को भी वैक्सीन लगेगी। केंद्रों की संख्या को भी बढ़ाया जा रहा है।

लोगों ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है तथा उम्मीद जताई है कि लोग  वैक्सीनेशन उपलब्ध  करवाने के लिए प्रभावशाली लोगों के आगे पीछे घूम रहे थे वह सिस्टम कुछ हद तक बंद हो जाएगा।

आज शाम को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में सरकार ने प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा स्पष्टीकरण दिया है कि ऐसा कोई सिस्टम सरकार ने नहीं बनाया है और पुराने सिस्टम के तहत वैक्सीनेशन का काम चलेगा पहले पोर्टल पर पंजीकरण करवानी होगी उसके बाद इंजेक्शन लगेगा ।  updated 15-06-2021 10:10pm IST:-एडिटर इन चीफ इंडिया रिपोटर टुडे,🙏

राजेश सूर्यवंशी editor-in-chief

Leave A Reply

Your email address will not be published.