हिमाचल में 2% के लगभग लोग हुए कोरोना संक्रमित

रिकवरी रेट भी अच्छा

0

देश में जहां करो ना अपना कहर बरपा रहा है वहीं पर हिमाचल भी इससे अछूता नहीं रहा है। देश के साथ-साथ कोरोना संक्रमण की प्रदेश में भी रफ्तार तेज हो गई है। हर रोज हिमाचल में चार हजार से अधिक लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। अब तक प्रदेश की करीब दो प्रतिशत आबादी वायरस की चपेट में आ चुकी है। वहीं दो प्रतिशत में से डेढ़ फीसदी मरीजों ने महमारी से जंग जीत ली है।

2011 की जनगणना को आधार मानें तो हिमाचल में करीब 68.6 लाख की आबादी में से एक लाख 35 हजार के अधिक लोग कोराना वायरस से ग्रसित हो चुके हैं। वहीं 99 हजार के अधिक लोग इस वायरस को मात देने में सफल भी रहे हैं। इसके साथ ही 1.35 लाख संक्रमित मरीजों में से 1925 की मौत दर्ज की गई है, यानी 1.40 प्रतिशत मरीज इस महामारी के कारण दम तोड़ चुके हैं।

वहीं 25 प्रतिशत संक्रमित मरीज अभी भी वायरस से जंग लड़ रहे हैं। प्रदेश में लॉक डाउन का असर दिखने लगा है तथा लोग एहतियात बरत रहे हैं जिससे  कोरोना के केस में कमी आने की उम्मीद है

Leave A Reply

Your email address will not be published.