शीतला माता मंदिर में नवरात्रि पूजन व बिसर्जन का आयोजन

0
Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
DENTAL RADIANCE
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY

शीतला माता मंदिर में नवरात्रि पूजन व बिसर्जन का आयोजन

इंडिया रिपोर्टर टुडे न्यूज़

पालमपुर : रजित चित्रा

RAJIT CHITRA
SENIOR CORRESPONDENT

पालमपुर के श्री शीतला माता मंदिर में नवरात्रि पूजन व विसर्जन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक चलेगा।

कार्यक्रम के अनुसार, 15 अक्टूबर को श्री दुर्गा माता व अन्य मूर्तियों को ठाकुरद्वारा संगम पैलेस से शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा शहर की परिक्रमा करने के बाद शीतला माता मंदिर में पहुंचेगी। मंदिर में मूर्तियों की विधि-विधान से स्थापना की जाएगी।

23 अक्टूबर को हवन किया जाएगा। 24 अक्टूबर को सुबह 10 बजे पूर्णाहुति के साथ ही विसर्जन यात्रा निकाली जाएगी। विसर्जन यात्रा मंदिर से शुरू होकर शहर की परिक्रमा करने के बाद भेडू महादेव में मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा।

16 अक्टूबर को माता की चौकी का आयोजन किया जाएगा।

श्री शीतला माता मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ने बताया कि सभी भक्तजनों से अपील है कि वे उपरोक्त कार्यक्रम में भाग लेकर पुण्य अर्जित करें।

कार्यक्रम का विवरण:

दिनांक: 15-10-2023 से 24-10-2023
स्थान: श्री शीतला माता मंदिर, पालमपुर
कार्यक्रम:
15-10-2023: शोभा यात्रा, मूर्तियों की स्थापना
16-10-2023: माता की चौकी
23-10-2023: हवन
24-10-2023: पूर्णाहुति, विसर्जन यात्रा, मूर्तियों का विसर्जन

सभी भक्तजनों से निवेदन है कि उपरोक्त कार्यक्रम में भाग लेकर पुण्य अर्जित करें।

DENTAL RADIANCE HOSPITAL, PALAMPUR
In DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALmpur
DENTAL RADIANCE HOSPITAL

Leave A Reply

Your email address will not be published.