पालमपुर नगर निगम : अंधेर नगरी, चौपट राजा, शिव मंदिर और उपस्वास्थ्य केंद्र ख़तरे में, सवा महीना बीत गया, शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं कि नगर निगम आयुक्त और मेयर ने,
आयुक्त एवम गोपाल नाग, मेयर नगर निगम, पालमपुर को भेजी शिकायत एक महीने बाद भी ठंडे बस्ते में।
JOURNALISM IF COURAGE
जुझारू पत्रकारिता : एक आग का दरिया है और डूब के जाना है
राजेश सूर्यवंशी, एडिटर इन चीफ़, व चेयरमैन मिशन अगेंस्ट करप्शन सोसाइटी हिमाचल प्रदेश। मोबाइल : 9418130904
शिव मंदिर कमेटी, वाई ज०-6, घुग्गर, खिलड़ू (बिन्द्राबन) ने शिकायत पत्र क्रमांक : 2023-24/01-02, दिनांक – 07/12/23 के माध्यम से आयुक्त एवम मेयर नगर पालमपुर गोपाल नाग से आग्रह किया है कि शिव मंदिर खतरे में है जिसकी सुरक्षा के त्वरित उपाय किये जाएं लेकिन अफसोस की बात है कि सवा महीना बीत जाने के बावजूद भी किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंगी है जोकि नगर निगम के अंधे-बहरेपन की जीती-जागती मिसाल है।
शिव मंदिर कमेटी ने गुहार लगाई है कि वार्ड न०-6 (मुहाल डिकरपटद) न्यूगल पब्लिक स्कूल के सामने एक शिव मंदिर स्थित है जो न्युगल खडड ढांक से साथ ही लगभग मात्र 12-13 मीटर की दूरी पर है।
मंदिर के साथ एक प्राथमिक उपस्वास्थय केन्द्र भी है तथा मंदिर और स्वास्थय केन्द्र की पिछली तरफ एक कूहल है जिसके साथ ही ढाँक की तरफ ओम प्रकाश पुत्र स्व श्री रूलिया राम्र तथा उसके पुत्रों द्वारा उपरोक्त जमीन पर अपना निर्माण कार्य चलाया हुआ है जिससे शिव मंदिर और स्वास्थ्य केन्द्र के भवनों को भारी ख़तरा पैदा कर दिया दिया गया है। सब को इसी बात का डर सता रहा है कि ये दोनों भवन कभी भी धराशायी हो सकते हैं। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त कूहल राजस्व विभाग में भी दर्ज है जिसे तहस-नहस कर दिया गया है। इस कूहल का जीर्णोद्धार तत्कालीन पंचायत बिन्द्राबन द्वारा वर्ष 2010-11 में सरकारी मद द्वारा किया गया था।
ध्यान देने योग्य बात है कि यह कूहल लगलग 150 करनाल जमीन को सींचती है। इसलिए उपरोक्त निर्माण कार्य को पूर्ण रूप से बंद करवाने की अपील की गई है। शिव मन्दिर कमेटी बिन्द्राबन ने चेताते हुए कहा है कि अगर नगर निगम अभी भी नींद से नहीं जागा तो प्रलय हो सकती है जिसकी ज़िम्मेदारी नगर निगम की होगी।