दिव्यांगजनों की सहायतार्थ शिविर का आयोजन, 59 लोगों को दिए गए कृत्रिम मकैनिकल हाथ

0

दिव्यांगजनों की सहायतार्थ शिविर का आयोजन
59 लोगों को दिए गए कृत्रिम मकैनिकल हाथ

धर्मशाला,- जिला रेडक्रॉस सोसायटी, कांगड़ा, रत्नानिधि चेरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई, रोटरी क्लब धर्मशाला तथा रोटरी क्लब डाउनटाउन पुणे के संयुक्त तत्वाधान में आज सनातन धर्म सभा के सभागार हॉल में प्रातः 9 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक दिव्यांगजनों की सहायतार्थ आधुनिक तकनीक का कृत्रिम हाथ वितरण शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का शुभारम्भ अध्यक्ष, जिला रेडक्रॉस सोसायटी एवं उपायुक्त डॉ.निपुण जिंदल ने किया।
इस शिविर में 59 लोगों को कृत्रिम मकैनिकल हाथ लगवाए गए जबकि रजिस्ट्रेशन 100 लोगों की गई थी। यह कृत्रिम मकैनिकल हाथ अमेरिका से एलएन-4 कृत्रिम हाथ प्रोजेक्ट के तहत बनाए गए हैं, जो खाना बनाना, कपड़े धोना, ड्राइविंग इत्यादि राजमर्रा के सभी कार्य कर सकते है।
इस अवसर पर परियोजना समन्वयक वीएस परमार, अध्यक्ष रोटरी क्लब धर्मशाला संग्राम गुलेरिया, अध्यक्ष, डाउन टाएन पुणे असीश रे, कैम्प सचिव रोटेरियन विजय शर्मा, रोटेरियन वाई. के.डोगरा, रोटेरियन तेज सिंह, रोटेरियन हरि सिंह, सचिव रेडक्रॉस सोसायटी ओपी शर्मा उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.