मारंडा फिर दोहरा रहा है 1951 का इतिहास

SHOPPING COMPLEX MARANDA

0

मारंडा फिर दोहरा रहा है 1951 का इतिहास

MARANDA’S OLDEST DOUBLE STOREYED, THE THEN MODERN BUILDING THAT TURNED INTO RUINS
INDIA REPORTER NEWS
PALAMPUR : RAJESH SURYAVANSHI
पालमपुर का स्वागत द्वार कहा जाने वाला नगर मारंडा आज पुनः अपना 1951 का इतिहास दोहराने जा रहा है।
सन 1951 में रोटरी आई हॉस्पिटल मारंडा के साथ लगती ज़मीन पर नेशनल हाईवे को टच करती क्षेत्र की पहली आलीशान डबल स्टोरी विशाल बिल्डिंग का निर्माण हुआ था। उस समय इस इमारत को विशेष दर्जा हासिल था। लोग दूर-दूर से इस आलीशान इमारत को देखने के लिए आते थे।
धीरे-धीरे वक्त के थपेड़ों को सहते-सहते और उचित देखरेख न होने के कारण यह इमारत खंडहर का रूप धारण कर गयी।
अब इसे धराशाई करके पालमपुर के Grand Plaza शॉपिंग काम्प्लेक्स की तर्ज़ पर multi-storeyed शॉपिंग काम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है। बहुत जल्द यह काम्प्लेक्स बन कर तैयार होने वाला है। दुकानों की बिक्री जारी है। इस काम्प्लेक्स में 2 लिफ्ट्स, लैट्रिन, बाथरूमस, जिम, कांफ्रेंस हाल और अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
इस काम्प्लेक्स की मुख्य विशेषता यह है कि यह आई हॉस्पिटल के साथ बीच बाजार में स्थित है तथा नेशनल हाइवे पर है जोकि लोगों के लिए सुविधाजनक है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.