श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से पूजित पीत अक्षत के साथ गृह सम्पर्क कर न्यौता देने का कार्य पालमपुर नगर के सभी 15 वार्डों में शत प्रतिशत सम्पन्न, बोले नगर संयोजक कमल सूद एवं जिला संयोजक आकाशदीप जरयाल





Editor-in-Chief
Himachal Reporter Media Group
Mob : 9418130904
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से पूजित पीत अक्षत के साथ गृह सम्पर्क कर न्यौता देने का कार्य पालमपुर नगर के सभी 15 वार्डों में शत प्रतिशत सम्पन्न हो गया है।
यह जानकारी देते हुए नगर संयोजक कमल सूद एवं जिला संयोजक आकाशदीप जरयाल ने बताया कि इस कार्य में नगर में कुल 51 टीमों ने अपनी सहभागिता निभाई, जिसमें महिलाओं और युवाओं ने भी बड़ चढ़ हिस्सा लिया।
उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में हो रही प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष पर पालमपुर बाज़ार खुला रहेगा और नगर के 38 मन्दिरों में राम नाम, हनुमान चालीसा और सुंदर काण्ड पाठ होगा व 7 स्थानों पर बड़ी सक्रीन पर कार्यक्रम दिखाने की व्यवस्था की गई है।
इसके अतिरिक्त मारंडा, खलेट, कालू दी हट्टी, सुग्गर, बनूरी वार्डों में रामभक्तों द्वारा लंगर भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है। बहुत से स्थानों पर जैसे की महिला मण्डल मारंडा में 1जनवरी से लगातार हर दिन भजन कीर्तन का आयोजन चल रहा है, 22 को उसका समापन भी प्रसाद वितरण के साथ किया जाएगा।