श्री शिव-शनि मंदिर भरठवान में सम्प्पन्न हुआ पुस्तक विमोचन समारोह।

0

श्री शिव-शनि मंदिर भरठवान में सम्प्पन्न हुआ पुस्तक विमोचन समारोह।

“भलेई वासिनी भद्रकाली माता जी की अमर कहानी” पुस्तक का विमोचन श्री शिव-शनि मंदिर भरठवान में सम्पन्न हुआ। यह पुस्तक साहित्यकार एवं कवि रविंद्र साथी ने लिखी। कवि रविंद्र साथी साहित्यकार के साथ-साथ पेशे से स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट हैं व वर्तमान समय में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जाहू में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। साहित्यिक दुनिया में यह उनकी दूसरी पुस्तक है जो कि गद्य विधा में लिखी गयी है। इससे पहले उनकी एक पुस्तक “रस-वाटिका” नाम से प्रकाशित हो चुकी है, जो कि हिन्दी कविताओं का संग्रह है। “भलेई वासिनी भद्रकाली माता जी की अमर कहानी” पुस्तक चम्बा के भलेई में स्थित माता भद्रकाली जी के ऊपर लिखी गयी है, जिसमें माता के दिव्य, चमत्कारी, रहस्यमयी अलग-अलग प्रसंगों का समावेश हमें देखने को मिलता है। पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ० लेखराम शर्मा, मुख्यअतिथि अशोक कालिया, वशिष्ठ अतिथि कर्नल जसवंत सिंह चन्देल जी की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम में स्थानीय साहित्यकारों एवं कवियों के साथ-साथ बिलासपुर लेखक संघ भी विशेष रूप से उपस्थित रहा। पुस्तक विमोचन के साथ-साथ कवियों ने कवि-गोष्ठी कर विमोचन समारोह का समां बाँधा। जानकारी देते हुए युवक मण्डल अध्यक्ष अच्युत शर्मा ने बताया कि डिजिटल युग के साथ आगे बढ़ रहे दृष्टिकोण को मद्देनजर रख यह पुस्तक अमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट आदि शॉपिंग ऐप्स पर भी उपलब्ध करवाई जाएगी। विमोचन समारोह में स्थानीय ग्राम पंचायत वाहनवी की प्रधान सोनी देवी, पूर्व में उप-प्रधान एवं कवि रविन्द्र साथी के पिता श्री रोशन लाल शर्मा, मन्दिर कमेटी के प्रधान मुकेश शर्मा, अटल युवक मण्डल भरठवान के अध्यक्ष एवं मन्दिर कमेटी के उपाध्यक्ष अच्युत शर्मा के साथ साथ अन्य पदाधिकारी एवं स्थानीय लोगों में सतीश चन्द, राजीव कुमार, पुष्पेंद्र शर्मा, देश राज शर्मा, सागर चन्द, अनूप, अनीष, रोहित, सूर्यांश, अंशुल, नरेंद्र, अमन, वीरेंद्र शर्मा, आकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.