NKSD चाँद पब्लिक स्कूल के प्रिंसीपल विनीत शर्मा ने श्री कृष्णा जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में यादगार समारोह में बच्चों को भगवान श्रीकृष्ण के जीवन आदर्शों का अनुसरण करने का आह्वान किया

0
DENTAL RADIANCE HOSPITAL
Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
DENTAL RADIANCE
Dr Shiv Kumar, Father of Rotary Eye Hospital, Internationally acclaimed Social Worker & Founder CHAIRMAN, Rotary Eye Foundation
ROTARY EYE HOSPITAL MARANDA
Dr. Sudhir Salhotra, TOP TEN Retina Surgeon of India, Director, Rotary Eye Hospital, Maranda
ROTARY EYE HOSPITAL : THE VEST EYE HOSPITAL IN HIMACHAL PRADESH
Raghav Sharma, GM
Rotary Eye Hospital Maranda Palampur

नन्द कुमार सनातन धर्म चांद पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल घुग्गर (पालमपुर) में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार हर वर्ष की भांति इस बार भी धार्मिक आस्था, श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

स्कूल के प्रिंसिपल श्री विनीत शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और भगवान श्री कृष्ण के जीवन और संदेश पर प्रकाश डाला। उन्होंने बच्चों को सच्चाई, न्याय और प्रेम की शिक्षा देने के लिए प्रोत्साहित किया तथा इस वात के लिए प्रेरित किया कि वह बढ़ चढ़कर भगवान श्री कृष्ण के जीवन आदर्शों से प्रेरणा लें और अपने जीवन को सफल बनाएं।

स्कूल के स्टाफ सदस्यों ने अध्यापिका श्रीमती अंशु शर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंशु शर्मा ने कार्यक्रम को संगठित और संचालित करने में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में बच्चों ने रंगबिरंगी पोशाकों में सजधज कर भाग लिया और भगवान श्री कृष्ण के अंदाज में मटकी फोड़ी। भगवान के भजन गाए गए और खुशियां मनाई गईं। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को प्रसाद वितरित किया गया और भगवान श्री कृष्ण की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया।

इस कार्यक्रम ने स्कूल के बच्चों और स्टाफ के बीच एकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा दिया। स्कूल के प्रिंसिपल और स्टाफ की मेहनत और समर्पण ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

प्रिंसिपल श्री विनीत शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव हमें सच्चाई, न्याय और प्रेम की शिक्षा देता है। उन्होंने बच्चों को भगवान के जीवन और संदेश से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.