पंडित अनिल डोहरू-प्रसिद्ध कथावाचक के मुखारविंद से साई सेवा समिति मनसिंबल में श्रीमद् भागवत कथा 10 से, विशाल भण्डारे का भी होगा आयोजन : रोशन रैना






साई सेवा समिति मनसिंबल (भवारना) के सौजन्य से साईं मंदिर में साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा एवं भण्डारे का विशाल आयोजन : रौशन रैना

मारंडा
साई सेवा समिति मनसिम्बल (भवारना) के सौजन्य से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 10 से 16 जून तक करवाया जा रहा है जिसमें स्वामी प्रकाशानंद महाराज गोविंद आश्रम परौर के परम शिष्य अनिल डोहरु अपने मधुर वचनों से कथा का गुणगान करेंगे। साई समिति मनसिम्बल के प्रभारी रोशन रैना ने सम्पूर्ण कार्यक्रम का ब्यौरा देते हुए बताया कि इस पावन अवसर पर 10 जून को सुबह 11:30 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी।
कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 02:30 से सायं 05:30 बजे तक रहेगा।
16 जून को सुबह हवन यज्ञ के उपरांत दोपहर 1 बजे पूर्णाहुति डाली जाएगी।
इस दौरान श्रद्धालु भक्तों हेतु विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।
रौशन रैना ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि कथा सुनने के उपरांत भंडारे का प्रसाद अवश्य ग्रहण करके श्री सत्य साईं बाबा के कृपा पात्र बन कर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करें क्योंकि यह दुर्लभ अवसर बड़े भाग्य से प्राप्त होते हैं। अधिक जानकारी तथा योगदान हेतु रोशन रैना से मोबाइल नंबर 9418038155 पर सम्पर्क किया जा सकता है। जय साईं बाबा।







