शैक्षिक आगाज़-Shaikshik Aagaaz-“गुणों से गुणवत्ता तक”

0

शैक्षिक आगाज़-Shaikshik Aagaaz-“गुणों से गुणवत्ता तक”

Bhuntar/Munish Koundal

Munish Koundal, Chief Editor
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR

देश के सरकारी अध्यापकों का एक ऐसा समूह है, जो निरन्तर समाज एवं शिक्षा के हित के लिए अपने साथी शिक्षकों के साथ नित नई सीखने-सिखाने की प्रक्रियाओं को साझा करता है।

समय-समय पर सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता अभियान चलाता है। इस ग्रुप के साथ जुड़े सारे शिक्षक अपने आप में बेहतरीन शिक्षक होने के साथ अपने अधिकारों से ज्यादा अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहते हैं।

शैक्षिक आगाज व रेडियो मेरी आवाज के संयुक्त तत्वाधान मे विश्व शिक्षक दिवस 2022 के शुभ अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र मे एक अलख जगाने तथा देश के उत्तर से दक्षिण, पूर्व से पश्चिम सभी राज्यो के शिक्षकों को एक मंच प्रदान करने हेतु तथा उन्हें सम्मानित करने के लिए परम आदरणीया श्रीमती स्मृति चौधरी संस्थापक
शैक्षिक आगाज़-Shaikshik Aagaaz-“गुणों से गुणवत्ता तक” जी का हृदय की गहराइयों से सादर आभार ! इस समूह के इस सफल आयोजन के माध्यम से सभी परम बुद्धिजीवी शिक्षाविद् गुणीजनो को सुनना अति सुखद अनुभूति थी l

यह समूह विधार्थियों के हित में कार्य करने हेतु दिन रात अग्रसर है समय समय पर पुस्तक समीक्षा, पर्यावरण हितैषी कार्य करना इस समूह की मुख्य सूची में शामिल है रेडियो मेरी आवाज-भारत की आवाज द्वारा इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर लगभग 30 शिक्षकों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ग्लोबल शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया! रेडियो मेरी आवाज तथा शैक्षिक आगाज़-Shaikshik Aagaaz-“गुणों से गुणवत्ता तक” का मुझे भी इस सम्मान से सम्मानित करने के लिए हार्दिक आभार।

यह सम्मान मुझे विधार्थियो और शिक्षा के हित में निरन्तर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करता रहेगा!

Leave A Reply

Your email address will not be published.