मीटिंग करने पहुचे भाजपा के राज्यसभा मेंबर श्वेत मलिक का किसानों ने मीटिंग वाली जगह का किया घेराव

Gherao of Shwet Malik (BJP) in Batala

0

मीटिंग करने पहुचे भाजपा के राज्यसभा मेंबर श्वेत मलिक का किसानों ने मीटिंग वाली जगह का किया घेराव

INDIA REPORTER TODAY

GURDASPUR : ROHIT GUPTA, SUB EDITOR

Batala  में मीटिंग करने पहुचे भाजपा के राज्यसभा मेंबर श्वेत मलिक का किसानों ने मीटिंग वाली जगह का किया घेराव.बटाला के ग़ांधी चोंक में भारतीय किसान मजदूर एकता के बैनर तले किसान केंद्र की मोदी सरकार, अडानी ओर अंबानी के पुतले फूंक रहे थे, इसी दौरान उन्हें सूचना मिली के नजदीक बटाला क्लब में पंजाब भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा राज्य सभा मेंबर श्वेत मलिक बटाला भाजपा वर्करों से  मीटिंग कर रहे हैं, इसी दौरान सभी किसान बटाला क्लब में पहुँच गए और श्वेत मलिक की मीटिंग वाली जगह का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी करने लगे, नारेबाजी होते हुए देख राज्यसभा मेंबर श्वेत मलिक को पुलिस ने बटाला क्लब के पीछले गेट से बाहर निकाल कर वापिस भेज दिया।  वहीं अपनी मीटिंग को जल्द खत्म करते हुए चोर दरवाजे से खिसकते हुए दिखाई दिए और पत्रकारों से बात करनी भी मुनासिब न समझी। वहीं घेराव करने वाले किसानों का कहना था, कि एक तरफ किसान अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ सड़को पर उतरे दिखाई दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अडानी, अम्बानी के प्यारे भाजपा के नेता नगर निगम के चुनावों को लेकर किसानों ने छिपते छिपाते मीटिंग कर रहे हैं, ऐसे नेताओं को किसानों के साथ भी आमने-सामने आकर मीटिंग करनी चाहिए, ताकि किसानों के सवालों का जवाब किसानों को मिल सके और भाजपा और भाजपा के नेता अपनी सफाई भी दे सकें। वहीं किसानों का कहना था, कि अभी तो भाजपा की मीटिंगों का घेराव किया गया हैं, अगर केंद्र ने किसानों का मसला हल नही किया तो आने वाले दिनों में भाजपा के नेताओं को घरों से भी नही निकलने दिया जाएगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.