सिद्धार्थ कदम ने संभाला विमान पत्तन भुंतर का पदभार, कहा- हवाई यात्रियों की सुविधाओं का रखेंगे विशेष ध्यान

0

सिद्धार्थ कदम ने संभाला विमान पत्तन भुंतर का पदभार

कहा- हवाई यात्रियों की सुविधाओं का रखेंगे विशेष ध्यान

भुंतर

Munish Koundal, Chief Editor
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR

विश्व प्रसिद्ध विमानपत्तन भुंतर के नवनियुक्त निदेशक सिद्धार्थ कदम ने पदभार संभाल लिया है। पदभार संभालने पर सिद्धार्थ कदम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भुंतर एयरपोर्ट में हवाई यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा । वहीं उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के विस्तार में केंद्र और स्टेट गवर्नमेंट की भूमिका अहम रहती है जिसके प्रयास जारी हैं । एयरपोर्ट अथॉरिटी भी इसके लिए प्रयासरत है। रनवे बढ़ाने के लिए एयरपोर्ट के साथ लगाती ब्यास नदी की धारा को अंडर ग्राउंड भी किया जा सकता है।

देश तरकी पर है हाई टेक्नोलॉजी के चलते यह सब संभव है। उन्होंने कहा कि कुल्लू-मनाली का भुंतर एयरपोर्ट सबसे पुराना है और अति महत्वपूर्ण भी है। यहां हाई फेयर चलते है उसे कम किया जाऐगा ताकि किराए में यात्रियों को राहत मिले । कुल्लू -मनाली की सुंदर वादियों को निहारने के लिए भुंतर एयरपोर्ट में हाई सोसायटी के लोग और मायानगरी के सितारों का आना-जाना यहां लगा ही रहता है। पयर्टन सीजन में हवाई सेवा से यहां के पयर्टन व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलाता है। बता दें विमान पत्तन के नवनियुक्त निदेशक पहले दिल्ली हेडक्वाटर में सहायक महाप्रबंधक के रूप में सेवाएं दे रहे थे। वहीं भुंतर एयरपोर्ट में इलेक्ट्रिकल विभाग में 2016 से 18 तक इंचार्ज के पद पर सेवाएं दे चुके हैं । दिल्ली के प्रधान कार्यालय से स्थानांतरित होकर अब भुंतर में अपनी सेवाएं देंगे। वहीं उन्होंने कहा कि भुंतर एयरपोर्ट में स्टेट गवर्नमेंट की एक प्रपोजल एनसीसी हेंगर बनाने की है । जिसमें एनसीसी कैंडिडेट्स को फर्स्ट एक्सपीरियंस दिया जाएगा । यह हेंगर 5- 6 महीने के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा । एयरपोर्ट रनवे से टैक्सी हैंगर तक टैक्सी रनवे बनने व एक गेट तैयार करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने भी लगभग 98 लाख का फंड प्रदान किया । एनसीसी हैंगर को तैयार करने के लिए स्टेट गवर्नमेंट के साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभा
रही है । एयरपोर्ट अथॉरिटी एयरपोर्ट के डवलपमेंट कार्य में लगी है वह आगे भी प्रयासरत रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.