‘सिया के राम’ सीरियल के एक्टर गांव में जाकर कर रहे खेती

0

एक्टर आशीष शर्मा ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है। अभिनय छोड़ अभिनेता ने खेती करने का फैसला किया और राजस्थान स्थित अपने गांव पहुंच गए। ‘सिया के राम’ और ‘रंगरसिया’ जैसे टीवी शो में नजर आ चुके आशीष मानते हैं कि कोरोना महामारी के कारण अब वह जिंदगी कि असली खुशियों का आनंद उठा रहे हैं। वहीं, अब वह पूरी तरह से खेती-बाड़ी पर ध्यान दे रहे हैं।

हाल ही में अभिनेता ने एक इंटरव्यू दौरान बताया, ‘इस माहामारी ने हमें जीवन के सभी सुखों और खुशियों को एक बार फिर से संजोना सिखाया। हम इन चीजों को पूरी तरह से भूल गए थे। इस कठिन वक्त ने हम सभी को एक बार अपने अन्दर झांककर ये सोचने का मौका दिया कि हमें जीवन से क्या चाहिए। इस दौरान सभी ने सीखा कि कम सुविधाओं में कैसे छोटी-छोटी चीज़ें हमारे जीवन को और भी खूबसूरत बनाती हैं। इसी दौरान जब मैंने राजस्थान में सवाई माधोपुर के पास अपने गांव थानेरा का दौरा किया। तब मुझे अहसास हुआ कि ‘मां प्रकृति के करीब’ रहना चाहता हूं।’

आशिष ने आगे कहते हैं, ‘कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के दौरान लोगों को रोजगार को लेकर काफी परेशानी उठानी पड़ी। यह सब देखकर मैंने यह फैसला किया कि अब मैं अपनी जड़ों की तरफ वापस लौटूंगा और एक किसान बनूंगा। सालों से हमारा घर का प्रोफेशन खेती रहा है, लेकिन मुंबई जाने से मैं इससे दूर चला गया था। इसलिए, मैंने वापिस आकर एक उपयोगी जिंदगी जीने का फैसला किया है।’

उन्होंने इस दौरान बताया कि उनका जयपुर के पास एक फार्म है। वहां करीबन 40 एकड़ जमीन है। इस जमीन पर वो खेती करते हैं। इसके अलावा अभिनेता के पास लगभग 40 गाएं भी हैं। बता दें जल्द ही आशीष करण राजदान की फिल्म ‘हिंदुत्व’ में नज़र आने आएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.