फिर सड़क पार कर रहा तकरीबन 5 फिट का सांप, शाम को सात बजे देखा गया।

इस तरह के लोग हो सकते हैं शिकार

0

 फिर सड़क पार कर रहा तकरीबन 5 फिट का सांप, शाम को सात बजे देखा गया।

इस तरह के लोग हो सकते हैं शिकार :

Tihari

 

(01) जो लोग सड़क पर चलते चलते फोन पर बात करते रहते हैं।

(02) जो लोग रात को शराब पी कर घर आते है।

(03) जो लोग बिना जूते पहने (चप्पल पहन कर) घास इत्यादि काटते हैं। यदि संभव हो तो सेफ्टी शूज पहने।

(04) यदि किसी के घर में सांप घुस जाएं, और कहीं किसी कोने में बैठा हो, और उसको मारना संभव न हो, (क्यूंकि हो सकता है, वो मारते समय बच जाएं और फिर कहीं छुप जाए, जहां आप उसे देख नहीं सकते) तो ऐसे में आप उस सांप के ऊपर, अपना बचाव करते हुए, बहुत ही ज्यादा गर्म पानी फेंके, ऐसे में वो मर भी जायेगा और कहीं भागेगा या छिपेगा भी नहीं, क्यूंकि अगर वो छुप जाता हैं, और लठ मारने से मारा नहीं, तो फिर आपको घर का सारा सामान सावधानी पूर्व बाहर निकालना पड़ेगा।

इसके अलावा अन्य लोगों को भी सावधान रहने की ज़रूरत हैं।

जैसे की एक कोई गाड़ी वाला आज मेरे आगे था, उसको चाहिए था की वह अपनी गाड़ी उस सांप के ऊपर चढ़ा देता, पर उसने ऐसा नहीं किया। उसको चाहिए था कि वह गाड़ी उस सांप के ऊपर चढ़ा देता, पर उसने ऐसा नहीं किया और वो सांप बच गया। मैंने भी पूरी कोशिश की, परंतु अंधेरे की वज़ह से मुझे भी सफलता नहीं मिली।

कृपया इस चेतावनी संदेश को आगे सभी को भेजें, क्यूंकि मेरे पास सभी के व्हाट्सएप नंबर उपलब्ध नहीं हैं।

*”Safety Is Better Than Cure”*

धन्यवाद।

रमेश भारद्वाज उर्फ रमेश चन्द
सार्वजनिक कार्यकर्ता, लेखक एवं प्रेक्षक/विचारक
7018541370
*”(Working Tirelessly For The Growth Of India)”*

Leave A Reply

Your email address will not be published.