स्नो फ़ेस्टिवल कड़ी में आज गोंदला, (क्योंग) में खेलकूद गतिविधियों का आयोजन

पारम्परिक व्यंजन चिलड़ा, मन्ना, सिड्डू आदि के सभी परोसे गए तथा स्टाल भी लगाए

0

स्नो फ़ेस्टिवल कड़ी में आज गोंदला, (क्योंग) में खेलकूद गतिविधियों का आयोजन

INDIA REPORTER NEWS

KEYLONG : BANYAL
स्नो फ़ेस्टिवल कड़ी में आज गोंदला, (क्योंग) में खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया गया। तहसीलदार केलांग अनिल कुमार ने मुख्यातिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत कीI
कार्यक्रम में स्कीइंग प्रतियोगिता, स्नो बोर्डिंग, स्नो क्राफ्ट, रस्साकस्सी, छोलो आदि प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई।
मुख्यातिथि ने स्नो क्राफ्ट की कलाकृतियों का अवलोकन किया, जिसमें गोंदला का किला की कलाकृति विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। इस अवसर
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को पारम्परिक व्यंजन चिलड़ा, मन्ना, सिड्डू आदि के सभी परोसे गए तथा स्टाल भी लगाए I
उन्होंने बताया कि 11  फ़रवरी को गोंदला में सांस्कृतिक कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा मन्त्री डॉ रामलाल मार्कण्डेय मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम में गोंदला, थोरंग, खिनाग पुरद, दालंग, खंगसर आदि महिला मण्डलों ने भाग लिया।
रस्साकस्सी के मुक़ाबले काफ़ी रोमांचक रहे। महिला तथा पुरुषों के मुकाबलों में लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
इस अवसर पर सीडीपीओ, एडीओ, डिसिपीओ आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply