माने गांव में स्नो फेस्टिवल का आयोजन  एडीसी अभिषेक वर्मा ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत

0
माने गांव में स्नो फेस्टिवल का आयोजन
एडीसी अभिषेक वर्मा ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत
स्पीति घाटी के शम जोन के तहत   माने गांव में स्नो फेस्टिवल का आयोजन बड़ी धूम धाम से किया गया। इस मौके पर एडीसी अभिषेक वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्थानीय लोगों ने मुख्यातिथि का वाद्य यंत्रों के साथ स्वागत किया। वहीं पारंपरिक वस्त्र पहनाकर मुख्यातिथि को घुड़सवारी करवाते हुए कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। इसके बाद  हर गांव की ओर से पारंपरिक वस्त्रों, व्यंजन, वस्तुओं की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी को देखकर मुख्यातिथि हैरान रहे कि यहां के लोगों ने अपनी संस्कृति को आज भी संजो कर रखा है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीसी अभिषेक वर्मा ने कहा कि  स्नो फेस्टिवल के आयोजन से नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति के बारे में ज्ञान होना लगा है।  पर्यटकों को यहां की संस्कृति देखने की मिल रही है। यहां की संस्कृति अब देश दुनिया तक पहुंच रही है। हम सभी को अपनी संस्कृति को बचाना है। हम सब स्पीति को नए मुकाम तक ले जाने का प्रयास करेंगे। माने गांव की  महिलाओं ने टाशी नृत्य पेश किया। वहीं धनखर गांव के कलाकारों ने लोक नृत्य प्रस्तुत किया।  तीरंदाजी प्रतियोगिता का भी आयोजन करवाया गया। जिसमें हर गांव के सदस्यों ने हिस्सा लिया। पी नामग्याल ने लोक गीत गाया।
जारीकर्ता
सहायक लोक संपर्क कार्यालय काजा

Leave A Reply

Your email address will not be published.