स्नो-फ़ेस्टिवल में आज स्टिंगरी व लोट में कार्यक्रम, स्टिंगरी उपायुक्त ने मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत
'स्नो-फ़ेस्टिवल' के कार्यक्रम की कड़ी में आज स्टिंगरी व लोट में कार्यक्रम आयोजित किये गए।
स्नो-फ़ेस्टिवल में आज स्टिंगरी व लोट में कार्यक्रम, स्टिंगरी उपायुक्त ने मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत
स्नो-फ़ेस्टिवल’ के कार्यक्रम की कड़ी में आज स्टिंगरी व लोट में कार्यक्रम आयोजित किये गए
INDIA REPORTER NEWS
KEYLONG : IR CORRESPONDENT
इसमें पारम्परिक व्यंजनों, सहित स्नो क्राफ्ट, रस्साकस्सी, आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इसके अलावा कार्यक्रम का विशेष आकर्षण स्नो-प्रिंस व स्नो-प्रिंसेस प्ररियोगिता का का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम समन्वयक रिगजिन हायरप्पा ने बताया कि कार्यकम में लोट में भी इस अवसर पर 8 फ़रवरी को भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
वहीं लोट में भी स्नो फ़ेस्टिवल का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें स्नो क्राफ्ट की कलाकृतियों की सुन्दरता विशेष आकर्षण का केन्द्र रही।
इस अवसर पर उपायुक्त पंकज रॉय ने कहा कि देश दुनिया को दिखाने के लिये मीडिया व सोशल मोडिया के माध्यम से स्नो-फेस्टिवल में परंपरागत खेलों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। शीत मरुस्थल लाहुल घाटी में पहली बार स्नो फेस्टिवल मनाया जा रहा है।
प्रशासन की इस पहल में लोगों की उत्साहजनक भागीदारी उल्लेखनीय है।
इस अवसर पर ज़िला के कई अधिकारी भी उपस्थित रहे।