सोलन में मेयर और डिप्टी मेयर के शपथ प्रक्रिया पूरी ना होने पर जताई हैरानगी
कांग्रेस का कहना है कि नगर निगम के कार्यों में तेजी लाने के लिए मेयर व डिप्टी मेयर की शपथ बेहद आवश्यक है।
सोलन नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में हो रही देरी बनी राजनीति का सबब |
नगर निगम सोलन में चुने गए पहले मेयर व डिप्टी मेयर की शपथ प्रक्रिया अभी तक पूरी न होने पर जिला कांग्रेस ने हैरानगी जाहिर की है। कांग्रेस का कहना है कि नगर निगम के कार्यों में तेजी लाने के लिए मेयर व डिप्टी मेयर की शपथ बेहद आवश्यक है, जबकि प्रदेश के अन्य नगर निगमों में यह प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिव कुमार ने इस बाबत जिलाधीश सोलन को पत्र लिखकर मेयर व डिप्टी मेयर की शपथ जल्द से जल्द करवाने की मांग की है। गौर रहे कि बीती 16 अप्रैल को सोलन नगर निगम के पहले मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव संपन्न हो गया था। हालांकि लगभग एक माह का समय बीतने को है, लेकिन अभी तक मेयर व डिप्टी मेयर की शपथ नहीं हो पाई। इस मामले में हो रही देरी पर राजनीति शुरू हो गई है
सोलन में मेयर व डिप्टी मेयर की ताजपोशी न होने के चलते निगम का पहला हाउस भी नहीं हो पाया है और इस कारण कई विकासात्मक कार्य अधर में लटके हुए हैं। इसको देखते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिव कुमार ने उपायुक्त सोलन को पत्र लिखकर शपथ ग्रहण को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है।
के माध्यम से उन्होंने कहा कि कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए केवल मेयर, डिप्टी मेयर सहित पार्षदों को ही इस शपथ ग्रहण में आमंत्रित किया जाए। उन्होंने कहा कि कोविड काल में निर्वाचित प्रतिनिधियों का अहम रोल होता है और जनता को भी उनसे उम्मीदें होती हैं। शिव कुमार ने कहा कि धर्मशाला, मंडी व पालमपुर में मेयर व डिप्टी मेयर की ताजपोशी हो चुकी है, लेकिन सोलन में अभी तक प्रक्रिया लटकी हुई है। उन्होंने कहा कि संवैधानिक रूप से 30 दिनों के भीतर प्रक्रिया को पूरा किया जाना चाहिए, जिसमें कुछ ही दिन शेष बचे हैं। जिला कांग्रेस उपायुक्त सोलन से आग्रह करती है कि मेयर व डिप्टी मेयर की शपथ प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाए तथा ताकि विकास कार्यों को गति दी जा सके
ज्ञातव्य है कि प्रदेश के अन्य नगर निगम धर्मशाला, मंडी व पालमपुर में भी सोलन के साथ ही चुनाव संपन्न हुए थे और वहां मेयर व डिप्टी मेयर अपना पदभार विधिवत रूप से ग्रहण कर चुके हैं। और वहां पर निगम के कार्य सुचारु रुप से चल पड़े हैं.