आशीष जी! ज़रा एक नज़र इस ओर भी, सोलर लाइट खरीद मामले की जांच के साथ इन बातों की भी जांच करवाइए, पालमपुर नगर निगम तभी आदर्श तभी बनेगा जब गांव में भी शहर की तर्ज पर ही विकास करवाया जाए :. डॉ. लेख राज शर्मा
India Reporter Today में प्रकाशित समाचार पर रोशनी डालते हुए पालमपुर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के खलेट गांव के निवासी समाजसेवी डॉ. लेख राज जी ने अपना तर्क देते हुए स्थानीय विधायक एवं सीपीएस श्री आशीष बुटेल का ध्यान कुछ ज्वलन्त समस्याओं की ओर आकर्षित करते हुए लिखा है कि……..
आशीष जी ! नमस्कार , सबसे पहले तो आपको सीपीएस बनने की बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं !
हां सोलर लाइट खरीद की जांच आप अवश्य करवाइए मगर उससे पहले आप ये भी जांच करवाइए कि जो नहीं जल रही हैं उनके पैनल ही सही दिशा में नहीं लगे हैं तो लाइट्स जलेंगी कैसे ?
चुनाव से पहले हर पार्टी, हर प्रत्याशी की , हर पार्षद की यही कोशिश रही कि अपनो अपनो को सोलर लाइट लगा कर खुश कर दिया जाए और ये ऐसे धड़ाधड़ खरीदी और लगाई गई की पूछो मत , इसकी क्वालिटी की जांच तो तब भी जरूरी थी और चुनाव से पहले ये हर पार्टी , हर प्रत्याशी और हर पार्षद द्वारा अपनो अपनो को खुश करने के लिए धड़ल्ले से लगवाई गई और जाहिर सी बात है इनकी खरीद भी उसी तर्ज पर हुई और जहां लगनी चाहिए थीं वहां पर आज तक नहीं लगी और कई जगह पर तो लाइट के बदले लाइट लगाई गई यानी कि जो हम ने खरीद कर लगाई थी उसको रिपेयर के नाम पर बदला गया जो सरासर अन्याय हुआ । आप इसकी भी जांच करवाइए गा ऐसा क्यों हुआ ?
जहां तक पालमपुर नगर निगम को आदर्श बनाने वाली बात है तो ये आदर्श तभी बनेगा जब गांव में भी शहर की तर्ज पर ही विकास करवाया जाए।
एक बात और भी लिखने की गुस्ताखी कर रहा हूं ।
पालमपुर नगर निगम को आदर्श बनाने वाली बात है तो ये आदर्श तभी बनेगा जब गांव में भी शहर की तर्ज पर ही विकास करवाया जाए।