गड़बड़ है… जब मामला माननीय न्यायालय के पास विचाराधीन है तो फिर 03 जनवरी को मीटिंग किस दबाव के चलते रखी गई :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक……
जव मामला मान्य न्यायालय के पास विचाराधीन है तो फिर 03 जनवरी को मीटिंग किस दबाव के चलते रखी गई :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक……
. जव चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय की जमीन को टूरजिम विलेज के नाम हस्तांतरण का मामला माननीय उच्च न्यायालय के पास विचाराधीन है तो फिर किस दवाव एवं प्रभाव के कमेटी गठित करके 03 जनवरी को मीटिंग रखी गई है । यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि प्राप्त जानकारी के मुताबिक कृषि विश्वविद्यालय के एक अधिष्ठाता की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है । यह कमेटी 03 जनवरी को कृषि विश्वविद्यालय की ज़मीन को पर्यटन विलेज के नाम हस्तांतरण व इसी विश्वविद्यालय की जमीन के बदले अन्यत्र जमीन के तबादले पर चर्चा करेगी । पूर्व विधायक ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा है कि जिस तरह पूर्व में तत्कालीन कार्यकारी उपकुलपति महोदय ने सरकार के दबाव में आकर बोर्ड आफ मनेजमैन्ट को विशवास में लिए विना कृषि विश्वविद्यालय की जमीन को पर्यटन विलेज के नाम हस्तांतरण का अनापति प्रस्ताव सरकार की सेवा में प्रेषित कर दिया ऐसे में यह कमेटी भी कहीं सरकार के दबाव के चलते इसी तरह का प्रस्ताव पारित कर यह प्रक्रिया सरकार द्वारा मान्य न्यायालय की जवाबतलबी में सहायक दस्तावेज़ न बन जाए । पूर्व विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा अगर पूर्व की तरह ऐसा कथित प्रयास हुआ तो अव यह मान्य न्यायालय में लम्बित मामले के विरुद्ध अवमानना अर्थात अवहेलना का मामला बनेगा ।