*सूद सभा पालमपुर ने चंडीगढ़ में उपचाराधीन एक बेटी की मदद!*

Editor-in-Chief
Himachal Reporter Media Group
सूद सभा पालमपुर ने जिला कांगड़ा के जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र से एक 27 साल की बेटी जिसकी किडनी ट्रांसप्लांट होनी है और जिसका इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है की मदद को हाथ बढ़ाया है।
सभा के एक मेंबर संजय सूद जो कि भारतीय तथा हिमाचली होने के साथ साथ एक ऑस्ट्रेलियन नागरिक हैं ने, ऑस्ट्रेलिया से ,इस बेटी की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया और सूद सभा पालमपुर के माध्यम से इस बेटी की मदद की है ।
सूद सभा पालमपुर के संरक्षक अजीत बाघला ने बताया कि कोई भी संस्था समाज सेवक या व्यक्ति इस बेटी की सहायता करना चाहे तो वह है इसकी सहायता कर सकते है ।उल्लेखनीय है कि सूद सभा पालमपुर इससे पहले भी एक कैंसर रोगी तथा एक यकृत रोगी की सहायता कर चुकी है। इसके अतिरिक्त एक युवक की कॉलेज की फीस का कुछ हिस्सा दे चुका है ।तथा सभा द्वारा एक अन्य बीमार की सहायता भी अभी हाल ही में की गई है।
