जोगटा को रानी प्रतिभा सिंह ने नियुक्त किया वरिष्ठ प्रवक्ता AICC, राजा वीरभद्र सिंह की वफ़ादारी का मिला सिला
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा राजा वीरभद्र सिंह द्वारा कई महत्वपूर्ण ओहदों से नवाजे गए श्री सुरजन सिंह जोगटा को रानी प्रतिभा सिंह, प्रदेश अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने वरिष्ठ प्रवक्ता- एआईसीसी से नवाजा है।
उल्लेखनीय है कि श्री एसएस जोगटा राजा वीरभद्र सिंह जी के समय 5 लाख से अधिक कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करते हुए अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के चेयरमैन रहे ।
राजा वीरभद्र सिंह जी ने उन्हें जो भी ओहदा दिया, जो भी कार्य सौंपा उसे जोगटा ने प्राण तन से और पूरी ईमानदारी से निभाया ।
यही कारण है कि श्री सुरजन सिंह जोगटा हिमाचल निर्माता राजा वीरभद्र सिंह जी की अंतिम समय तक उनकी आंखों के तारे बने रहे ।
राजा वीरभद्र सिंह हर महत्वपूर्ण निर्णय में श्री सुरजन सिंह जोगटा को सम्मिलित करते थे।
उनमें एक विशेष खासियत यह है कि उन्हें जो भी काम सौंपा जाता है उसे वह पूरी लगन कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी से पूरा करते हैं ।
अपनी लेखनी पर उनकी विशेष पकड़ हैं। वह उच्च कोटि के प्रवक्ता हैं। हों भी क्यों न, आखिर उन्होंने पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन जो की हुई है ।
बड़े-बड़े पत्रकार उनके आगे टिक नहीं पाते। चाहे लिखने की बात हो या बोलने की, जोगटा जी हमेशा सबसे आगे रहते हैं ।
यही कारण है कि उन्हें समय-समय पर बड़े-बड़े सम्मानों से नवाजा जाता रहा है ।
हाल ही में उन्हें मिशन अगेंस्ट करप्शन सोसाइटी हिमाचल प्रदेश द्वारा उनकी कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी के लिए सम्मानित किया जा चुका है।
ध्यान रहे श्री सुरजन सिंह जोगटा हिमाचल रिपोर्टर मीडिया ग्रुप के हिमाचल प्रदेश प्रमुख है तथा अपने कर्तव्य को पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से निभाते हैं।