लोगों के घरों व एसएसबी की मैस से निकलने वाला पानी बना मुसीबत

शमशी के स्कूली बच्चों की बड़ी दिक्कत

0

लोगों के घरों व एसएसबी की मैस से निकलने वाला पानी बना मुसीबत

शमशी के स्कूली बच्चों की बड़ी दिक्कत

Munish Koundal, Chief Editor
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR

भुंतर, 14 दिसंबर l स्वच्छ भारत की सांसे जिला कुल्लू के शमशी में उतरती नजर आ रही है l राजकीय माध्यमिक पाठशाला शमशी को जाने वाले रोड़ में गंदगी का इतना आलम है कि यहां नालियां गंदगी से भरी पड़ी है l

इन नालियों का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर स्कूल वाले रास्ते पर भरा पड़ा है l जिस स्कूल आने जाने वाले बच्चों को और अन्य लोगों को परेशानी हो रही है l गंदे पानी की नाली को आगे निशा निकासी नहीं है l राजकीय माध्यमिक पाठशाला शमशी की मुख्या शिक्षिका सपना कुमारी व प्राथमिक स्कूल की मुख्या शिक्षिका सुनीता शर्मा व एसएमसी के पदाधिकारियों व सदस्यों का कहना है कि स्कूल आने वालों बच्चों को गंदगी की वजह से बहुत परेशानी हो रही है l कई बार तो स्कूली बच्चे बैग सहित गंदे पानी में गिर गए जिन्हें घर भेजना पड़ा l उन्होंने कहा इस बारे हमने एसएसबी समसी, नगर पंचायत भुंतर व स्थानीय पंचायत आदि को इस समस्या से निजात दिलाने को पत्र जारी कर दिए हैं l इस बारे जब नगर पंचायत भुंतर की प्रधान मीना ठाकुर से बात की तो उन्होंने बताया शमशी स्कूल से हमें एक पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें गंदे पानी को हल करने की बात कही है l नगर पंचायत उस एरिया का निरीक्षण करेगी अगर किसी के घर से बाथरूम आदि का गंदा पानी खुले में निकलता दिखाई दिया तो ऐसे लोगों को नोटिस दिया जाऐगा l वहीं प्रदेश भाजपा के समिति सदस्य राहुल सोलंकी ने बीडीसी सदस्य शमशी उषा ठाकुर के साथ स्कूल का दौरा किया l सड़क बहरहे गंदे पानी को लेकर एसएसबी के डिप्टी कमांडर संदीप कुमार से बात की l डिप्टी कमांडर ने भरोसा दिलाया कि अगर एसएसबी से गंदा पानी आ रहा होगा तो उसे रोक दिया जाऐगा l उसके लिए गढ़े खोद कर उसे भूमिगत करेंगे l राहुल सोलंकी ने सभी शामशी की जनता से अपील की है कि कोई भी गंदगी न फैलाएं l

Leave A Reply

Your email address will not be published.