शक्ति फाउंडेशन ने शनि सेवा सदन पालमपुर को दिए ऑक्सीमीटर और अन्य सामान

सदन के प्रमुख परमिद्र भाटिया को सौंपा ऑक्सीमीटर और अन्य सामान

1

#bksood

बीके सूद सीनियर एग्जीक्यूटिव एडिटर

शनि सेवा सदन को शक्ति फाउंडेशन नई  दिल्ली ने सदन के प्रमुख परमेंद्र भाटिया को 25 oximeter sanitizer gloves face mask आदि भेंट किए ।


सदन के प्रतिनिधि श्री राजीव एहल (सूद) ने यह सामान शनि सेवा सदन को कोरोना काल में लोगों की मदद करने के लिए दिए।
शक्ति फॉउंडेशन के संस्थापक अनुराग कश्यप जी ने इस अवसर पर जानकारी दी कि इस संस्था ने पिछले 11 बर्ष से दिल्ली मे विशेष बच्चों के लिए 85000 थेरेपी सेशन, 550 स्कूल के छूटे बच्चों को पढ़ाकर वापिस शिक्षा से जोड़ा, 150 महिलाओं को कूड़े कचरे के काम से आगे बढ़ाते हुए वैलाकपिक रोजगार दिए, और पिछले वर्ष से लॉकडाउन में 6000 जरूरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध कराया।

जब यह सामान भाटिया जी को भेंट किया गया इस अवसर पर जिला चिकित्सा अधिकारी श्री राजेश सूद भी उपस्थित थे ।श्री राजीव एहल ने बताया कि भविष्य में भी वह इसी तरह क्या सहायता करते रहेंगे ।🙏
उल्लेखनीय है कि श्री राजीव एहल पालमपुर से हैं तथा वह बहुत ही मिलनसार तथा लोगों के हित की बात करने वाले तथा हमेशा सभी की मदद करने को तैयार रहते हैं ।🙏
शनि सेवा सदन यह प्रार्थना करता है कि शक्ति फाउंडेशन दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति करे ताकि जरूरतमन्द लोग असहाय महसूस न करें।🙏
🙏जय शनि देव🙏

1 Comment
  1. India Reporter Today says

    शक्ति फाउंडेशन कर रहे बहुत ही सराहनीय कार्य इससे पहले भी एसडीएम पालमपुर को लाखों का सामान करो ना संक्रमण की लड़ाई में सहायता करने के लिए दिया था

Leave A Reply

Your email address will not be published.