शनि सेवा सदन को आई साउथ कोरिया से मदद

सदन को ना केवल देश से बल्कि विदेशों से भी बढ़ रहे मदद के हाथ

0

#bksood senior executive editor

Bksood : Senior Executive Editor

शनि सेवा सदन को देश से ही नही विदेशों से भी सहायता प्राप्त हो रही है 🙏फेसबुक पर पढ़कर लोग दिल खोलकर शनि सेवा सदन में लोगों की सहायतार्थ दान कर रहे हैं 🙏
ऐसा ही एक किस्सा 2 दिन पहले हुआ जब भरत सूद जी को जोकि रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर एजुकेशन हैं तथा समाजसेवी हैं , को उनकी एक स्टूडेंट जो अब साउथ कोरिया में सेटल हो गई है का फोन आया कि वह शनि सेवा सदन में दान करना चाहती हैं ,इस लड़की का नाम-#दावा #संगमा #शेरपा है तथा एक समय में यह भरत सूद जी के पास पढ़ी है , दावा संगमा पढ़ने में बहुत ही होशियार थी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती थी दावा संगमा बहुत ही ब्रिलियंट स्टूडेंट थी उस समय भरत सूद जी ने इनकी प्रतिभा को पहचान लिया और उन्हें पता था कि यह लड़की बहुत तरक्की करेगी इस लड़की को इनको बहुत सपोर्ट किया था इसको आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और जीवन में कुछ आगे बढ़ने की शिक्षा प्रदान की ,उसे प्रेरित किया। यह लड़की आज भी भरत सूद जी का एहसान मानती है उनको प्रणाम करती है कि आज वह जो भी है अपने गुरु भरत सूद जी की स्पोर्ट तथा उनकी शिक्षा और दीक्षा व प्रेणना से हुई है 🙏

भरत सूद जी ने तुरंत ही भाटिया जी को फोन किया था तथा बताया कि यह लड़की शनि सेवा सदन में दान करना चाहती है ,तो इसमें आपकी क्या फॉर्मेलिटीज हैं 🙏भाटिया जी से बात के बाद भरत सूदजी ने उस लड़की के बहन पासंग खांडो तथा जीजा ट्रेसिंग सांगपो को बताया कि वह शनि सेवा सदन में जाकर मिल ले🙏 उस लड़की ने अपने जीजा जी व बहन के हाथों से शनि सेवा सदन को ₹151000 का चेक दान में दिया 🙏जिससे गरीबों की सहायता की जाएगी 🙏

Parmender Bhatia
Chief shani sewa sadan

शनि सेवा सदन #दावा #संगमा #शेरपा की बहुत आभारी हैं तथा ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर उन्हें तथा उनके परिवार को स्वस्थ दीर्घायु प्रदान करें 🙏 परविंद्र भाटिया जी ने दावा संगमा शेरपा को कोटि-कोटि आशीर्वाद प्रेषित किया है तथा कहां की यह बेटी जीवन में खूब तरक्की करें ऐसी उनकी कामना है🙏
🌹जय शनि देव🌹

Dawa in a school cultural programme

Leave A Reply

Your email address will not be published.