प्रोफेसर बी के कौल ने शनि सेवा सदन पालमपुर सहायता की!
अपनी पुत्री और पुत्रवधू के जन्मदिन पर ₹दान किए ग्यारह हजार रुपये!
Bksood Chief Editor


Chief shani sewa sadan
*मिस्टर शोभित कौल* *पुत्र प्रोफेसर बी के कौल तथा श्रीमती शारदा कॉल वीपीओ चौकी खलेट पालमपुर जो बेल्जियम में रहते हैं ने तथा शोभित कौल के दो दोस्त मिस्टर अंकित कौशिक तथा प्रतीक कौशिक जो यूएसए में रहते हैं ने दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर शनि सेवा सदन को लोगों की सेवा हेतु दान किए । शनि सेवा सदन कॉल परिवार और कौशिक परिवार का हार्दिक धन्यवाद करती है उनके द्वारा दी गई ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से ना जाने कितने लोगों की जान बच पाएगी ईश्वर इन दोनों परिवार को सदा खुश रखे तथा ईश्वर से यही प्रार्थना है कि यह परिवार स्वस्थ दीर्घायु प्राप्त करें जय शनि देव*